‘हमारे बारह’ की टीम पहुंची एकनाथ शिंदे के पास, अन्नू कपूर की फिल्म को मिला सीएम का सपोर्ट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर इन दिनों अपनी 7 जून 2024 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर चर्चा में हैं. कई लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए मुद्दे और बोल्ड कंटेंट पर आपत्ति जताई है. कुछ लोगों ने ‘हमारे बारह’ पर ये आरोप भी लगाया है कि ये फिल्म महिलाओं की दुर्दशा पर टिप्पणी करने के बहाने एक विशेष समाज के लोगों के खिलाफ नफरत फैला रही है. फिल्म की रिलीज से पहले ही स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं. इस सिलसिले में अब अन्नू कपूर और फिल्म प्रोड्यूसर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है.
सीएम एकनाथ शिंदे के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए अन्नू कपूर ने कहा,”हमारी फिल्म ‘हमारे बारह’ 7 जून को रिलीज होने वाली है और मुख्यमंत्री जी की तरफ से हमें पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म को बिना किसी डर के रिलीज किया जाना चाहिए. फिल्म का पोस्टर तो कहानी की बस एक झलक है, जिसका इस्तेमाल महज प्रमोशन के लिए किया जाता है. लेकिन बिना फिल्म देखें फिल्म की टीम को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसलिए हमने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पहले ही मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वासन दिया है कि धमकी के मामले में जांच कराई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.”
Hamare Baarah team members show their gratitude to Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde for the protection given to them@annukapoor_ @ash22kalsekar @LaghateParth@actormanojjoshi @Pparitosh1 @CastingChhabra@rrahulbagga @shudhdesicomic @DirectorKamal27#sanjaynagpaljmd pic.twitter.com/H2KjpCb5nJ
— Radhika G Films & Newtech Media Entertainment (@Hamare_Baarah) June 3, 2024
खुद को नास्तिक बताते हैं अन्नू कपूर
एक न्यूज चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने कहा है कि मैं असल जिंदगी में नास्तिक हूं. मेरे निर्देशक और निर्माताओं को लगा कि मैं इस भूमिका के लिए सही हूं, इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म का ऑफर दिया. मैंने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की. इसके अलावा मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता. फिल्मों की दुनिया काल्पनिक होती है. मैं इसमें काम करने वाला सिर्फ एक एक्टर हूं. मैं कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं. मेरा धर्म और राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इस फिल्म के लिए मुझे अच्छे पैसे मिल रहे थे, मैं पैसों के लिए काम करता हूं. लेकिन मैं पैसों के लिए कभी किसी की जेब नहीं काटूंगा, चोरी नहीं करूंगा, गला नहीं काटूंगा या अपना देश नहीं बेचूंगा.