हमास हमले की बरसी पर आईडीएफ चीफ ने इजराइली सेना को किया संबोधित, कही ये बात
इजराइल 7 अक्टूबर को हमास के हमले की पहली बरसी मनाएगा. इससे पहले इजराइली सेना आईडीएफ के चीफ कमांडर ने इजराइली सेना को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक साल होने से पहले हमास विंग के आतंकियों का उन्होंने खत्म कर दिया. लेफ्टिनेंट जनरल हर्जई हलेवी ने आगे इस बयान में कहा, ‘एक साल बीत चुका है, और हमने हमास की विंग को हरा दिया है, साथ ही हिजबुल्लाह को भी एक बड़ा झटका देते हुए, उसके सभी कमांडर्स को मार गिराया है.’
आईडीएफ के चीफ कमांडर ने आगे कहा कि उत्तरी गाजा में सैनिकों ने हमास के पुनर्निर्माण के प्रयासों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है. हाल ही में 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइले दागी थी. हालांकि इजराईली सेना इस पर बयान देते हुए कहा था कि वो इस हमले की जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा. इजराइली सेना ने कहा था कि ईरान पर हमले का समय वो खुद चुनेंगे. ईरान के हमले के बावजूद इजराइल लगातार हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ ऑपरेशन कर रहा है.
इजराइल पर फिर हमले की कोशिश में हमास
इसी बीच रविवार को एक बार फिर से हमास के कुछ लड़ाकों ने इजराइल के बीरशबा सेंट्रल बस स्टेशन पर हमला कर दिया. येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टेशन पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई. दक्षिणी इजराइल के बीरशबा सेंट्रल बस स्टेशन पर हुए इस आतंकी हमले में 1 मौत हो गई और कम से 10 लोग घायल हो गए. माना जा रहा था हमास का प्लान और बड़ा था, लेकिन इजराइल की लगातार कार्रवाई के कारण वो फेल हो गए. इतना ही नहीं इजराइली सेना ने लेबनान की तरफ से दागे गए दो सरफेस टू सरफेस मिसाइलों को भी मार गिराया.
इजराइल कभी नहीं भूलेगा हमास का हमला
पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास ने तीन दिशाओं से एक बड़ा हमला किया था. इसमें हमास के आतंकियों ने इजराइल के करीब 1200 लोग मारे गए थे और 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. हालांकि इसके जावब में इजराइल पिछले एक साल से कई युद्ध लड़ रहा है. इस दौरान इजराइल ने गाजा में करीब 42 हजार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. हालांकि अभी भी करीब 97 बंधक हमास के कब्जे में हैं. 7 अक्टूबर का दर्द इजराइल अभी तक भुला नहीं पाया है. इस दिन को लेकर आडीएफ ने एक अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी जारी किया है.
October 7, 2023#NeverForget pic.twitter.com/zMkeN3rJU8
— Israel Defense Forces (@IDF) October 6, 2024
ये भी पढ़ें- ईरान की आफत तय, इजराइल तैयार कल हो सकता है हमला!