हम एटमी ठिकानों पर हमले के पक्ष में नहीं, ईरान पर लगाएंगे प्रतिबंध… G-7 की बैठक में बोले बाइडेन

इजराइल पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट पर बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. इजराइल कह चुका है कि वो अपनी रणनीति के तहत डेट और प्लेस तय करके उस पर हमला करेगा. इस संकट को देखते हुए बुधवार को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने G-7 की आपात बैठक बुलाई. इसमें ईरान पर नए प्रतिबंधों पर चर्चा हुई. बाइडेन और जी7 के नेताओं ने ईरान के हमले की निंदा की है. बाइडेन ने कहा कि हम ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं करते हैं. ईरान पर कुछ प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे. हम चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो.
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 के नेताओं के साथ फोन कॉल पर इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर बात की. बाइडेन और जी-7 के नेताओं ने ईरान के हमले की निंदा की है. राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल और उसके लोगों के प्रति अमेरिका की एकजुटता और समर्थन की बात दोहराई है. इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की बात भी कही है.
हम चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजराइल खुद पर हुए हमले का जवाब दे लेकिन हम ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं करते हैं. ईरान पर कुछ प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे. हम चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो. इजरायल को ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देने का अधिकार है. हम इजराइल के पीएम के साथ चर्चा करेंगे कि वो क्या करने जा रहे हैं. अमेरिका इस हमले को लेकर ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध भी लगाएगा.
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा था कि ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा कैबिनेट ने बैठक में फैसला किया कि इजरायल ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जोरदार जवाब देगा. हालांकि, इससे पहले अमेरिका के साथ समन्वय करने के लिए काम करेगा.
उत्तरी इजराइल पर दागे गए 240 से ज्यादा रॉकेट
इजराइल हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन भी चला रहा है. इसके जवाब में लेबनान से भी हमले हो रहे हैं. बुधवार को आईडीएफ ने बताया कि लेबनान की ओर से उत्तरी इजराइल पर 240 से ज्यादा रॉकेट दागे गए. इनमें से 100 रॉकेट शाम को दागे गए. लगभग दो घंटे पहले पश्चिमी गैलिली में 70 रॉकेट दागे गए. ये ओपन एरिया में गिरे. शाम को अवीविम में दो और रॉकेट दागे गए. ये भी खुले इलाकों में गिरे. आधे घंटे पहले पश्चिमी गैलिली में 30 और रॉकेट दागे गए, सभी खुले इलाकों में गिरे.
ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन में इजराइल को बड़ा झटका, लेबनान में मारे गए 8 सैनिक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *