हम दो शहजादे मिलकर सिर्फ शह नहीं बल्कि मात भी देंगे: अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव में मतदान के अंतिम चरण से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मैं काशी में हूँ या फिर क्योटो में. अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक मैं यही कह रहा था कि इंडिया गठबंधन यूपी की 79 सीटों पर जीत रहा है, बस क्योटो में मुकाबला है. अब मैं ये कह रहा हूं कि हम सभी सीटें जीतने जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग हमें शहजादे कह रहे हैं वे ये जान लें कि इस बार दोनों शहजादे मिल कर शह नहीं बल्कि मात देने का भी काम कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सुनकर आया हूं, यहां किसानों के साथ भेदभाव हुआ है, यहां के किसानों को अपनी जमीन बचाने के लिए अपमानित होना पड़ा, लाठी खाना पड़ा, झूठे मुकदमों का सामना करना पड़ा, हम किसान भाइयों से कहकर जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, 4 जून के बाद सरकार बदलेगी, मंत्रिमंडल बदलेगा. किसानों की जमीन नहीं जाएगी, जमीन लेना भी पड़ा तो मार्केट के हिसाब से रेट दिलाएंगे.
हमने मेट्रो दी, इन्होंने खारिज कर दी
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने वाराणसी के लिए मेट्रो का ऐलान किया था, इन्होंने खारिज कर दिया. हमने लैपटॉप दिया था, इन्होंने उसके बदले में कुछ दिया, लेकिन उस पर उंगलियां घिसते रहो चलता ही नहीं है. 112 नंबर वाली पुलिस अब पैसे लेकर काम करती है. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मॉर्डन किचन की तैयारी की थी, लेकिन इन्हें बनारस में तो उसे लगवा दिया, लेकिन बाकी जगह कोई काम नहीं हुआ. अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात में प्रधानसांसद ने अमूल प्लांट का उद्घाटन किया था. ये भाजपा की योजना नहीं थी, ऐसा करने वाले समाजवादी पार्टी के लोग थे.
महिलाओं से संवाद करने वाले बीएचयू की बेटी को भूल गए
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बनारस में महिलाओं का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ था. जो नारी सम्मान की बात कर रहे थे, वो कुछ-कुछ याद दिला रहे थे, वे प्रधान सांसद ये भूल गए बीएचयू में बेटियों के साथ किस तरह का व्यवहार हुआ था. जिन्होंने घटना की थी जिन्होंने बेटी को अपमानित किया वह बीजेपी के लोग थे. काशी के लोग ये भूल नहीं सकते, अखिलेश यादव ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार में बेटियों की सुरक्षा की गारंटी होगी.
क्योटो का नाम लेकर धोखा देने वालों को सबक सिखाएं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा युवाओं ने मोबाइल में क्योटो की तस्वीर देखी होगी, मैं एक बार गया था तो टोक्यो से क्योटो बुलेट ट्रेन पर गया था. यहां बुलेट ट्रेन आ गई? युवाओं क्योटो के नाम पर धोखा देने व वालों के खिलाफ, झूठ बोलने वालों के खिलाफ आप लोगों मतदान करना. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार क्योटो वालों को भी दिखा दो कि धोखा देने वालों के साथ क्या किया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *