हरियाणा को बना दिया गुंडों और बदमाशों का ठिकाना… लोकसभा में बजट पर कुमारी शैलजा ने सरकार को घेरा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद आज बुधवार को संसद में उस पर चर्चा हो रही है. सदन में चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट में हरियाणा की अनदेखी की गई है. उन्होंने हरियाणा में बढ़ते अपराधों को लेकर कहा, ”पहले कहा जाता था देशां में देश हरियाणा, जहां दूध दही का खाणा, समय निकाल कर एक बार जरूर आना म्हारे हरियाणा.” आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने दस साल में हरियाणा को गुंडों और बदमाशों का ठिकाना बना दिया है. प्रदेश व केंद्र की इस जुमला सरकार ने पूरे प्रदेश का नाश कर दिया है.
बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बजट में सरकार ने कई राज्यों की अनदेखी की है. अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकार ने सबकुछ अपने दोस्तों के राज्यों को दे दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही स्लोगल है कि कुर्सी को बचाओ और मित्रों पर लुटाओ. इसके बाद बजट को लेकर उन्होंने कहा कि देशवासी बेसब्री से इंतजार रहे थे कि शायद उनके लिए भी वित्त मंत्री के पिटारे में कुछ निकलेगा लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. युवाओं के सपनों, महिलाओं की उम्मीदों और मध्यम वर्ग की जरूरतों को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया.
संसद में उठाया अग्निवीर भर्ती का और किसानों का मुद्दा
सांसद ने अग्निवीर भर्ती और किसानों के लिए एमएसपी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अग्निवीरों की भर्ती करने के बजाए सेना में सीधी भर्ती करनी चाहिए थी, इसे खत्म किया जाना चाहिए. ये युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इसके साथ ही सांसद ने मनरेगा मजदूरों का मामला भी सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद, करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने की बात की गई थी लेकिन इन शहरों के हालात क्या हैं ये सभी को पता है. प्रदेश सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी लेकिन सिरसा में मेडिकल कालेज का महामहिम राष्ट्रपति से शिलान्यास करवाकर सरकार भूल गई.
जनता इस बजट का करारा जवाब देगी- कुमारी शैलजा
उन्होंने कहा है कि सरकार के पास महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस नीति नहीं है, महिला सशक्तिकरण के नाम पर केवल स्किलिंग की योजनाएं हैं. महिलाओं की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. कुमारी शैलजा ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी साधी गई है, एससी एवं एसटी और ओबीसी वर्ग को भाजपा ने बजट से बाहर ही रखा है. आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए ये बजट पेश किया है, लेकिन उन लोगों को शायद ये आभास नहीं है कि हरियाणा की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस बजट का करारा जवाब देगी.