हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, बृजेंद्र सिंह को उचाना कलां से टिकट

कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को उचाना कलां से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उनका मुकाबला जेजेपी के मुखिया दुष्यंत चौटाला से होगा. इस तरह से उचाना कलां में एक बार फिर सियासी लड़ाई चौटाला परिवार और बीरेंद्र सिंह परिवार के बीच हो गई है.
इसके अलावा पार्टी ने थानेसर से अशोक अरोड़ा, टोहना से परमबीर सिंह, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, तोशाम से अनिरूद्ध चौधरी, मेहाम से बलराम डंगी, ननगाल चौधरी सीट से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव और गुरुग्राम सीट से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है.

कुलदीप शर्मा पूर्व विधानसभा स्पीकर रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में वो गन्नौर सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब पार्टी ने एक बार फिर से उनक पर दांव खेला है और गन्नौर सीट से सियासी मुकाबले में उतारा है.
दूसरी ओर तोशाम सीट पर बंसीलाल परिवार के बीच में आमने-सामने की सियासी लड़ाई देखने को मिलेगी. बीजेपी ने इस सीट से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अब रणबीर महेंद्रा के बेटे चौधरी अनिरुद्ध को टिकट दिया है. इस तरह से इस सीट पर बंसीलाल परिवार के बीच में मुकाबला होगा.
(इनपुट- कुमार विक्रांत)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *