हरियाणा: पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला का इस्तीफा, नाराज नेताओं को मनाने के लिए BJP ने बनाया प्लान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं में नाराजगी है. अब तक कई विधायक और पूर्व मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस लिस्ट में नया नाम पूर्व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का भी जुड़ गया है. रणजीत सिंह चौटाला टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. रणजीत रानिया से टिकट चाह रहे थे. रणजीत चौटाला ने कहा था कि अगर बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं निर्दलीय लडूंगा.
रणजीत पिछली बार रानिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय जीत थे. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में हिसार से किस्मत आजमाई थी लेकिन हार मिली थी.
कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो हो गए बागी
रणजीत सिंह चौटाला 2019 के विधानसभा चुनाव में रानिया सीट से जीत दर्ज किए थे. वह निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. इससे पहले रणजीत को रानिया सीट पर कांग्रेस के टिकट पर दो बार हार का मुंह देखना पड़ा.
2009 में नए परिसीमन के बाद रणजीत रानिया विधानसभा सीट से लड़े, लेकिन कृष्ण कंबोज से हार गए. वह 2014 में रामचंद्र कंबोज से चुनाव हार गए. 2019 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की.
बीजेपी का क्या है प्लान?
उधर, नेताओं के इस्तीफे को लेकर बीजेपी वेट एंड वाच की मुद्रा में है. बीजेपी अभी 1-2 दिन इंतजार करेगी और नाराज नेताओं का रूख देखेगी. पार्टी को उम्मीद है कि बहुत सारे नाराज नेता तीसरी बार सत्ता में वापसी के पार्टी के बड़े उद्देश्य को देखते हुए मान जाएंगे. जिन नेताओं की नाराजगी बरकरार रहेगी उनको मनाने के लिए बीजेपी और संघ के स्थानीय नेताओं को लगााया जाएगा.
इस्तीफा देने वालों की है लंबी लिस्ट
टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में इस्तीफा देने वालों की लंबी लिस्ट है, जिसमें ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज से लेकर दर्शन गिरी तक का नाम है.

कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज थे. उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है. कंबोज ने कहा अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा.
दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास
रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा
सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन
शमशेर गिल
हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी
हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज
बीजेपी की वरिष्ठ नेता सीमा गैबीपुर

(इनपुट- आनंद पांडे और मोहित मल्होत्रा)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *