हरियाणा में अब ऑल इज वेल, कांग्रेस को जीत दिलाने 26 से चुनावी रण में उतरेंगी सैलजा

हरियाणा में कांग्रेस की अंतर्कलह और कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के विधानसभा चुनाव प्रचार से दूरी बनाने की अटकलों पर पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक बड़ा बयान दिया है. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो 26 सितंबर को कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.
हरियाणा में आने वाले पांच अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा दलित नेता के चुनाव प्रचार से दूर रहने को लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने सैलजा को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया था. सैलजा हरियाणा एक बड़ा दलित चेहरा हैं.

आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2024

सुरजेवाला का एक्स पर पोस्ट
सैलजा की नाराजगी की खबरों के बीच सुरजेवाला ने सोमवार को एक्स पर लिखते हुए कहा कि नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे. आगे उन्होंने कहा कि सांसद कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी.
टिकट वितरण को लेकर नाराजगी
पिछले कुछ दिनों से सैलजा चुनाव प्रचार से दूर हैं और ऐसे में उनके नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि सैलजा इस बात से नाराज हैं कि पार्टी ने उनके धुर विरोधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को टिकट वितरण में खुली छूट दे दी, क्योंकि टिकट पाने वाले ज्यादातर उम्मीदवार हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि 17 रिजर्व (एससी) सीटों में से अधिकतर पर हुड्डा के वफादारों को ही टिकट दिया गया है.
कई कार्यक्रमों में नदारद रहीं सैलजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा का सिरसा, अंबाला और हिसार समेत कई जिलों में अच्छा जनाधार है. हाल ही में, कई भाजपा नेता सैलजा के कथित अपमान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. सैलजा इस चुनाव में आखिरी बार 11 सितंबर को पार्टी उम्मीदवारों शमशेर सिंह गोगी और शैली चौधरी के समर्थन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं. इसके साथ ही सैलजा दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की ओर से गारंटी जारी किए जाने के मौके पर भी उपस्थित नहीं थीं.
पार्टी के एक नेता का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में किसी पद पर नहीं हैं तथा ऐसे में उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल खड़े किए जाने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पार्टी की ओर से गारंटी जारी किए जाने के अवसर पर रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद नहीं थे. ऐसे में कुमारी सैलजा के मौजूद नहीं रहने को लेकर सवाल खड़े किए जाने का कोई अर्थ नहीं है.’
कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने भी कहा था कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है. चिदम्बरम ने कहा था कि सैलजा उनकी अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है, न ही श्री हुड्डा ने सैलजा के खिलाफ एक शब्द कहा है. इसलिए हम एक एकजुट पार्टी हैं और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, संभाली दिल्ली के CM की कमान

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *