हरियाणा में बीजेपी ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शेयर बाजार निवेशकों ने कमा डाले 8 लाख करोड़
भले ही भारतीय जनता पार्टी को जम्मू कश्मीर में बड़ा झटका लगा हो, लेकिन हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. आज तक हरियाणा के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी हो. अभी चुनाव परिणाम पूरे नहीं आए हैं, लेकिन 50 सीटों के साथ बीजेपी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. इस बड़ी जीत का जश्न शेयर बाजार में भी देखने को मिला. शेयर बाजार दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. वहीं निवेशकों की झोली में 8 लाख करोड़ रुपए आ गए.
अगर बात शेयरों की करें तो अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली. इससे पहले सुबह के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 60 से ज्यादा सीटे मिलती हुई दिखाई दे रही थी. उस दौरान शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा था. जैसे-जैसे रुझान पलटने लगे. वैसे शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद 7वें कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 584.81 अंकों की तेजी के साथ 81,634.81 अंकों पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 81,763.28 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया था. आंकड़ों के अनुसार आज सुबह दबाव के साथ 80,826.56 अंकों पर ओपन हुआ था. खास बात तो ये है कि लगातार 6 दिनों की गिरावट देखने को सेंसेक्स में करीब 4,800 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी थी.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 217.40 अंकों की तेजी के साथ 25,013.15 अंकों पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 25,044 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. इससे पहले सुबह निफ्टी दबाव के साथ 24,832.20 अंकों पर ओपन हुआ था. वैसे बीते 6 कारोबारी दिनों में निफ्टी में 1400 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी थी.
8 लाख करोड़ रुपए का फायदा
शेयर बाजार में इस तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपए का जबरदस्त इजाफा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार बीएसई का मार्केट कैप सोमवार को 4,51,99,444.70 करोड़ रुपए था, जो बीएसई के बंद होने के बाद 4,59,76,735.49 करोड़ रुपए देखने को मिला. बीएसई का मार्केट कैप निवेशकों की कमाई से जुड़ा हुआ है. जब बीएसई का मार्केट कैप बढ़ता है तो निवेशकों की कमाई होती है. मार्केट कैप गिरने पर निवेशकों को नुकसान होता है. एक दिन पहले निवेशकों को शेयर बाजार से 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ था.
इन शेयरों में देखी गई तेजी
अगर बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों की बात करें तो ट्रेंट के शेयरों में 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर भारत इलेट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 3.56 फीसदी की तेजी देखी गई. अगर बात बीएसई के शेयरों की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 फीसदी का इजाफा देखा गया.
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं टाइटन के शेयरों में ढाई फीसदी की गिरावट देखने को मिली. टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर में भी मामूली गिरावट देखी गई. एसबीआई लाइफ के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए.