हरियाणा में बीजेपी बना सकती है रिकॉर्ड, अडानी ने कमाए 33,600 करोड़
हरियाणा विधानसभा चुनाव में रुझान पूरी तरह से पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इलेक्शन कमीशन के अनुसार बीजेपी हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. अगर ऐसा होता है तो हरियाणा के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई पार्टी लगातार तीसरी सत्ता में आएगी. इन रुझानों का असर शेयर बाजार में भी साफ देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप के शेयर बम-बम होते हुए दिखाई दे रहे हैं. अडानी ग्रुप की वैल्यूएशन में बाजार खुलने के दो घंटे बाद करीब 33,600 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी ग्रुप की किस कंपनी के शेयर में कितना इजाफा देखने को मिल रहा है और किस कंपनी के मार्केट कैप में कितनी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में ढाई फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और कंपनी का शेयर 3091.25 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में 3.11 फीसदी फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और कंपनी का शेयर 1396.15 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
अडानी पॉवर के शेयरों में दो फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और कंपनी का शेयर 636.55 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 967.05 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1.77 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और कंपनी का शेयर 1785.05 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
अडानी टोटल गैस के शेयरों में 1.62 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और कंपनी का शेयर 753.75 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
अडानी विल्मर के शेयरों में 1.70 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और कंपनी का शेयर 337.05 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है.
सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 2374.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
अंबूजा सीमेंट के शेयर में भी दो फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है और कंपनी का शेयर 601.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
एनडीटीवी के शेयरों में दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 175.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा
अडानी इंटरप्राजेज के मार्केट कैप में 8,145.31 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के मार्केट कैप में 9,029.39 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अडानी पॉवर के मार्केट कैप में 3,355.54 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मार्केट कैप में 2,967.17 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अडानी ग्रीन एनर्जी के मार्केट कैप में 4,752.09 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अडानी टोटल गैस के मार्केट कैप में 1,094.31 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अडानी विल्मर के मार्केट कैप में 851.29 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
एसीसी लिमिटेड के मार्केट कैप में 572.75 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
अंबूजा सीमेंट के मार्केट कैप में 2,807.96 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
एनडीटीवी के मार्केट कैप में 22.25 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
इसका मतलब है कि शेयर बाजार खुलने के दो घंटे के बाद अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 33,598.06 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.
शेयर बाजार में अच्छी तेजी
वहीं शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 415.62 अंकों की तेजी के साथ 81,465.62 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान 81,617.06 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 152.85 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और 24,948.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे निफ्टी 24,989.85 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था.