हरियाणा में हार के बाद सपा ने कांग्रेस को दिखाया तेवर, महाराष्ट्र में अकेले लड़ेगी चुनाव?
हरियाणा चुनाव के बाद कांग्रेस को लेकर चीजें बदल गई हैं. शिवसेना और एनसीपी के बाद सपा ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस से गठबंधन चाहती है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी गठबंधन में 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. महापालिका चुनाव में समाजवादी ने कांग्रेस से सम्मान देने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की 12 विधानसभा सीटों का चयन कर लिस्ट कांग्रेस को भेजा है. गठबंधन नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा मध्यप्रदेश और हरियाणा में भी गठबंधन करना चाहती थी. कांग्रेस ने दोनों राज्यों में समाजवादी पार्टी को भाव नहीं दिया था. दोनों राज्यों के परिणाम के बाद सपा ने महाराष्ट्र में संतोष न करने का फैसला किया है.
हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस को महाराष्ट्र में फूंक-फूंककर कदम रखना होगा. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अकेले 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. मगर उसे हार का सामना करना पड़ा. चुनाव से पहले इसकी प्रबल संभावना थी कि 10 साल बाद उसकी हरियाणा में वापसी हो रही है लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. अब बारी महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में कांग्रेस का शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के साथ गठबंधन है.
ऐसे में कांग्रेस सपा को वो 12 सीट देती है या नहीं, जिसकी लिस्ट पार्टी ने कांग्रेस को भेजी है यह देखने वाली बात होगी. हरियाणा में हार के बाद जिस तरह से इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. उससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं सहयोगी पार्टियों को कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अगर किसी सहयोगी पार्टी के साथ चुनाव लड़ती तो शायद नतीजे कुछ और होते.