हरियाणा में AAP को झटका… राजेंद्र पाल गौतम ने थामा कांग्रेस का हाथ, केजरीवाल पर भी साधा निशाना
हरियाणा विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ बीजेपी में टिकट बंटवारे पर घमासान है, दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस ज्वाइन करके सबको चौंका दिया. राजेंद्र पाल गौतम ने इसी के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया.
राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं. उन्होंने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा है. उन्होंने लिखा कि आप और अरविंद केजरीवाल सामाजिक न्याय की लड़ाई को लेकर गम्भीर नहीं लगते, इसीलिए आज कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.
पिछले 10 साल से देश में उन्माद काफी बढ़ गया है, दलितों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है।
ऐसे में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी जी ने नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने आया हूं।
उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक न्याय होना चाहिए, सबको भागीदारी मिलनी pic.twitter.com/v9Cn9pjkmk
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
बहुजन समाज की भागीदारी का संघर्ष
हरियाणा में गठबंधन की बातचीत के बीच आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ओर से ये बड़ा झटका है. आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सामाजिक न्याय और सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी और भागेदारी के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. जय भीम!
राहुल गांधी की जमकर की तारीफ
राजेंद्र पाल गौतम ने इसी के साथ कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि “सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और जनसंख्या के मु्द्दे पर राहुल गांधी का रुख सही दिशा में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोलने की बात कर रहे हैं. वह संविधान बचाने और जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. इससे ताकत मिलती है.
उन्होंने आगे कहा कि फुले, अंबेडकर, पेरियार और कांशीराम के विचारों की लड़ाई लड़ते हुए मुझे 43 साल हो गए हैं. अगर आम आदमी पार्टी इनके लिए काम करने को तैयार नहीं है और कांग्रेस इसके लिए काम कर रही है, तो मेरी अंतररात्मा ने कहा कि मुझे कांग्रेस के साथ ही जुड़ना चाहिए. और यही मैंने किया.