हरियाणा विधानसभा चुनाव: उनका एकतरफा फैसला है.. AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस का सामने आया रिएक्शन

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद नजर आया. जहां एक तरफ कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारे, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आप के लिस्ट जारी करने पर अब कांग्रेस का बयान सामने आया है.
कांग्रेस पार्टी ने कहा, आप का हक है वो अपनी लिस्ट जारी करें लेकिन इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल होने के नाते कांग्रेस सांसद नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा दिल दिखाया है. सहयोगियों को सीटें देने की बात की, चर्चा जारी थी, हम बातचीत को तैयार थे.
“आप का एकतरफा फैसला”
कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया की तबीयत बिगड़ गई, वो अस्पताल में भर्ती हो गए, इसलिए बातचीत रुकी. लेकिन इस सबके बावजूद आम आदमी पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है वो उनका एकतरफा फैसला है, हमारी पार्टी तो इंडिया गठबंधन के लिए कुर्बानी भी दे रही थी.
राहुल गांधी बड़ा दिल दिखाते हुए विपक्षी एकता और बीजेपी के खिलाफ वोट न बंटे इसलिए आम आदमी पार्टी की सूबे में राजनीतिक हैसियत ना होते हुए भी कुछ सीटें कुर्बान करने को तैयार थी लेकिन अगर आप ने बीजेपी विरोधी वोटों को इकट्ठा नहीं रखना तो ये उनका अपना फैसला है.
“90 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार”
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने पार्टी की लिस्ट जारी करने को लेकर कहा था कि पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. इसी के चलते आप ने अब तक 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. जिसके साथ ही पार्टी ने साफ कर दिया है कि इंडिया गठबंधन और आप का साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में तो नहीं दिखाई देगा. जहां एक तरफ आप अपने सियासी क्षेत्र को बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि हरियाणा में आप की जमीन अभी इतनी मजबूत नहीं है कि उसे अधिक सीटें दी जाए. इसी के चलते आप ने अब अपनी राह बदल कर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, वहीं मंगलवार को सुबह 9 लोगों की लिस्ट और फिर देर रात 11 उम्मीदवारों की सूची सामने रख दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *