हरियाली तीज को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये स्नेह भरे संदेश
हर साल सावन के महीने में हरियाली तीज सेलिब्रेट की जाती है. हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए इस दिन का खास महत्व होता है. शादीशुदा महिलाएं इस खास अवसर पर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं, साथ ही भगवान शिव जी और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं.
इसमें एक खास बात और है कि सावन के महीने में हरे रंग के कपड़े पहनने का अलग महत्व होता है. इसलिए ज्यादातर महिलाएं हरियाली तीज के मौके पर हरे रंग के कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. कई जगह महिलाएं इकट्ठा होकर एक साथ झूला झूलती हैं और पारंपरिक गीत गाती हैं और एक दूसरे को तीज की बधाई देती हैं. इस तरह से महिलाएं इस खास दिन को सेलिब्रेट करती हैं. आप इस मौके पर अपने करीबियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं कुछ इस तरह भेज सकते हैं.
सावन का महीना आया । साथ आया हरियाली तीज का त्योहार । आओ सब एक साथ मिलकर खुशी मनाएं ।।
साथ मिल झूलां झूलें और गीत गाए । आओ मिलकर हरियाली तीज का त्योहार मनाएं । हरियाली तीज के खूब सारी शुभकामनाएं ।।
हाथों में सुंदर मेहंदी । बालों में गजरा । हरे रंग की चूड़ियां । आंखों में मस्कारा । कर सोलह श्रृंगार । मुबारक को हरियाली तीज का त्योहार ।।
आसमान में बादल छाए । रिमझिम- रिमझिम बारिश हो जाए । साथ में मिलकर गीत गाए । एक दूसरे को झूला झुलाए । आओ मिलकर तीज मनाएं । हैप्पी हरियाली तीज ।।
बालों में गजरे की खुशबू । बाग में फूलों की खुशबू । बाहर गिली मिट्टी की खुशबू । बारिश की है फुहार । मुबारक को हरियाली तीज का त्योहार ।।
रिमझिम रिमझिम बारिश आई । चारों तरफ हरियाली छाई । बाजार में रौनक है छाई । हरियाली तीज है आई । हैप्पी हरियाली तीज ।।
शिव जी की कृपा और मां पार्वती का आशीर्वाद । मिलकर मनाएं सब हरियाली तीज का त्योहार । मिले आपको जैसा जीवन साथी आप चाहती हैं । हमेशा बना रहे आपका साथ । हरियाली तीज की शुभकामनाएं ।।
बारिश की रिमझिम बूंद । चारों तरफ हरियाली । आपकी जिंदगी में । हमेशा बनी रहे खुशहाली । हैप्पी हरियाली तीज ।।
बारिश की बूंदों में फैलाई है चारों तरफ हरियाली । इसी तरह आपको जीवन में बनी रहे खुशहाली । हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
जिस तरह बारिश प्रकृति में लाती है बहार । उसी तरह हरियाली तीज आप सभी के जीवन में । लेकर आए नए अवसर, नई शुरुआत और खूब सारी खुशियां । हैप्पी हरियाली तीज ।।
आया रे तीज का पर्व है आया । हर तरफ हरियाली ही लाया । बारिश में गीली मिट्टी की खुशबू । मन छाई है बहार । हरियाली तीज का त्योहार की शुभकामनाएं ।।