हरियाली तीज पर लगाएं ये मोर और मांडला मेहंदी डिजाइन, लगाना भी है बेहद आसान
हाथों में बेल की बजाय मांडला डिजाइन इस वक्त काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. दरअसल इससे हाथ काफी भरे-भरे भी दिखते हैं और लगाने में भी ये काफी आसाना होते हैं. हथेली के फ्रंट और बैक साइड के लिए मांडला के डिजाइन ट्राई किए जा सकते हैं.
All Pics- Getty Imageअगर आप भी उन लोगों में से हैं जो महेंदी लगवाने के लिए दूसरों का इंताजर करती हैं, क्योंकि आपको अच्छी मेहंदी लगानी नहीं आती है तो कोई बात नहीं आप ये दो सिंपल मांडला डिजाइन लगा सकती हैं. आपको भरे हुए हाथ पसंद हैं तो इंडैक्स फिंगर के साइड में मांडला बनाएं और इसके बाद सबसे पहले इंडेक्स फिंगर का डिजाइन पूरा करें फिर सारी उंगलियों पर भी वही सेम डिजाइन क्रिएट करें. वहीं दूसरा वाला मेहंदी डिजाइन भी काफी आसानी से लग जाएगा.मोर का डिजाइन तो हर किसी को पसंद होता है, फिर चाहे कपड़े के ऊपर बना प्रिंट हो, ज्वेलरी या फिर महेंदी. आप भी अपनी हथेलियों पर इस हरियाली तीज मोर का डिजाइन बनाएं. सिंपल मेहंदी डिजाइन के लिए यहां से आइडिया ले सकती हैं.
आपको अगर काफी लाइट मेहंदी पसंद है यानी आप भरे हुए हाथ नहीं चाहती हैं और ऐसा महेंदी डिजाइन लगाना हो जो फटाफट भी लग जाए तो इंडैक्स फिंगर से डिजाइन शुरू करें और फिर लास्ट में लाकर मोर का डिजाइन बनाएं. उसके बाद चौक के पैटर्न में दिल बनाकर उसके अंदर चेक बनाएं और फूल-पत्तियों से डिजाइन को पूरा करें.हरियाली तीज पर आप गोल मांडला की बजाय चौकोर मांडला भी बना सकती हैं और फिर इसे बनाने के बाद कुछ दूरी से आउटलाइन बनाते हुए छोटे-छोटे फूल बनाती चली जाएं, इस तरह से आपको आसानी से लग जाने वाला इस खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से अपना हाथों की शोभा बढ़ाएं.