हर बार गलत आदमी से प्यार…, 53 साल की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं हीरामंडी की ये एक्ट्रेस?
‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान के रोल में नजर आईं मनीषा कोइराला कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है. हालांकि बीच में कैंसर जैसी बीमारी की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए एक्टिंग बंद करनी पड़ी थी. लेकिन फिर उन्होंने वापसी की. क्या आप जानते हैं कि मनीषा कोइराला 53 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अभी तक सिंगल रहने की वजह बताई.
मनीषा कोइराला ने भले ही अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड पर शानदार आगाज किया हो लेकिन वो डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लेकर दिल्ली आई थीं. कुछ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट लेने के बाद उनका ध्यान एक्टिंग की ओर गया और यही उनकी जिंदगी का अहम मोड़ बन गया. यूं तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ ठीक-ठाक रही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही. अब उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि वो हर बार गलत आदमी के प्यार में पड़ीं.
इंडस्ट्री में आउटसाइडर थीं
मनीषा ने बताया कि एक टाइम ऐसा उनकी जिंदगी में आया जब उन्होंने सोचा कि वो बार-बार ऐसा क्यों कर रही हैं, उन्होंने कहा, “मैं पिछले 5-6 सालों से सिंगल हूं और मैं अभी भी मिंगल होने के मूड में नहीं हूं, क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि मुझे खुद पर बहुत काम करना है.” उन्होंने बताया कि वो नेपाल से थीं और इंडस्ट्री में आउटसाइडर थीं, इसलिए वो किसी को नहीं जानती थीं. उन्हें नहीं पता था कि क्या गलत है और क्या सही है.
कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए?
हालांकि उन्होंने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी सिर्फ 2 साल चली और 2012 में कपल का तलाक हो गया था. अब उन्होंने तलाक 12 साल बाद ये भी बताया कि अब असल में उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए. उन्होंने बताया कि वो किसी ऐसे इंसान का साथ चाहती हैं, जो एक-दूसरे को एक्सेप्ट करे और अपने रिलेशनशिप के लिए ईमानदार हो. क्योंकि वो एक बहुत ही इमोशनल पर्सन हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक अच्छे रिलेशनशिप में आना चाहूंगी जिसमें मुझे लगे कि हम दोनों एक-दूसरे को एक्सेप्ट करते हैं. एक-दूसरे के लिए ईमानदार हैं. ये समझना बहुत जरूरी है कि हमें आगे बढ़ने के लिए क्या सीखने की जरूरत है. क्या हम अपने सफर में एक-दूसरे का साथ दे सकते हैं?”