हर शेयर के बदले मिलीं 124 से ज्यादा बोलियां, इतना सब्सक्राइब हुआ इस कंपनी का IPO

इस साल सितंबर के महीने में एक बाद एक कई आईपीओ आ रहे हैं. अब सोमवार को भी एक कंपनी ‘श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी’ का आईपीओ बंद हुआ, तब कंपनी को अपने हर एक शेयर के बदले 124 से ज्यादा बोलियां मिल चुकी थीं. इस तरह देखा जाए तो उसका आईपीओ 124.74 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ है.
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 170 करोड़ रुपए का था. इसके लिए कंपनी ने 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश की थी, जबकि उसे बोलियां 1,78,48,29,420 शेयरों के लिए मिली हैं.
किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब?
कंपनी ने आईपीओ के तहत नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए जो शेयर रखे थे, उसमें उसे 210.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 150.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि रिटेल इंवेस्टर्स सेक्टर में कंपनी का आईपीओ 73.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को पहले दिन ही 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर का प्राइस 78-83 रुपए तय किया था. इसमें 1.47 करोड़ इक्विटी नए शेयर जारी किए थे.जबकि 56.90 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत रखे गए थे.
कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने ऋण के भुगतान, सहायक कंपनियों में निवेश, पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.
इतने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है शेयर
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपए का चल रहा है. इस तरह कंपनी का शेयर 60 प्रतिशत ग्रोथ के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है. इसका संभावत लिस्टिंग प्राइस 133 रुपए रह सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *