‘हर हर महादेव’ से ‘नमो नमो शंकरा’ तक, बॉलीवुड में शिव पर बने वो गाने, जो सुनकर भक्ति में हो जाएंगे लीन

बॉलीवुड की दुनिया में हर त्योहार और हर धर्म पर फिल्में बनाई जाती हैं. होली, दिवाली, ईद, बैसाखी या फिर सावन का महीना ही क्यों न हो, हिंदी सिनेमा की फिल्मों में हर त्योहार का रंग देखने को मिल जाता है. सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई 2024, सोमवार से होने जा रही है. ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों के वो गाने लेकर आए हैं, जो शिव भवगान पर बनाए गए हैं. इन गानों को सुनने के बाद आप भी शिवभक्ति में लीन हो जाएंगे.
शिवजी सत्य हैं – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
20 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल, अक्षय कुमार और दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक भगवान शिव का गाना है, जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शिव का सबसे लंबा गाना माना जाता है. ये गाना करीब 8 मिनट का है. गाने का नाम है शिवजी सत्य है.

बमभोले – लक्ष्मी
अक्षय कुमार को शिव भक्त कहा जाता है. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में भगवान शिव की अराधना की है. उनकी फिल्म लक्ष्मी 4 साल पहले पर्दे पर आई थी. इस पिक्चर में अक्षय को उनके किरदार के लिए काफी तारीफ भी मिली थी. एक्टर ने ट्रांसजेंडर के किरदार में भगवान शिव की आरधाना की थी. गाना बमभोले काफी एनरजेटिक सॉन्ग है.

कौन है वो – बाहुबली
साउथ की फिल्मों में भी भगवान शिव की भक्ति देखने को मिलती है. सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली के पहले पार्ट में उन्हें शिवलिंग को उठाते हुए देखा गया है. इसी दौरान बैकग्राउंड में गाना बजता है ‘कौन है वो..कौन है वो…’ इस गाने को सुनने के बाद शिवभक्ति अपने आप भक्तों के अंदर जाग जाती है. कैलाश खैर ने अपनी आवाज में इस गाने को शानदार बानाया है.

बोलो हर हर हर- शिवाय
अजय देवगन भी शिव भगवान को काफी मानते हैं. उन्होंने भगवान शंकर का टैटू भी बनवा रखा है. अजय की फिल्म शिवाय में ‘बोलो हर हर हर’ गाना है, जो पूरी तरह से शिव पर आधारित है. ये गाना और इसके बोल काफी शानदार हैं. इसे सिंगर मिथून ने अपनी आवाज में गाना है.

ऊंची ऊंची वादी – ओएमजी 2
ओएमजी 2 पूरी तरह से भगवान शिव पर बेस्ड है. फिल्म के जरिए लोगों को कई मैसेज दिए गए हैं. भक्तों को भक्ति और अंधभक्ति में फर्क भी समझाने की कोशिश की गई है. सावन में आप इस फिल्म का ऊंची ऊंची वादी गाना भी सुन सकते हैं, जिसे हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज में गाया है.

हर हर महादेव – ओएमजी 2
अक्षय कुमार की ओएमजी 2 में एक और गाना भगवान शिव पर आधारित है. ये गाना हर हर महादेव है, जिसमें शिव के दूत बने अक्षय तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरे गाने में भभूत उड़ती हुई नजर आ रही है. सिंगर विक्रम मोंट्रोस ने इस गाने को गाया भी है और कंपोज भी किया है.

नमो नमो शंकरा – केदारनाथ
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ एक सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म से सारा ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में केदारनाथ में आई प्रलय को दिखाया गया है. इसी फिल्म का गाना नमो नमो हे शंकरा बड़ा हिट हुआ था. केदारनाथ की वादियों इस फिल्म की शूटिंग की गई है. इस गाने को सुनकर आप भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *