हाई ब्लड प्रेशर की समस्या कमजोर कर सकती है आपकी याद्दाश्त, यूं करें बचाव
एक उम्र के बाद हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बेहद आम हो जाती है, अमूमन 30-40 की उम्र के बाद हर शख्स इस समस्या से दो-चार होता है. हम जानते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर को हमेशा दिल की सेहत से जोड़कर देखा जाता है, हार्ट की सेहत के लिए हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बेहद खतरनाक है लेकिन अब इसका लिंक आपकी याद्दाश्त से भी पाया गया है. यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आपके दिमाग पर भी असर करती है आइए जानते हैं कैसे.
हाई ब्लड प्रेशर से याद्दाश्त से जुड़ी समस्या अल्जाइमर के होने का खतरा भी बढ़ता है. हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर स्थिति है जिससे कई अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ता है. ये समस्या हमारे शरीर के कई ऑर्गन्स पर असर डालती है, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दुनियाभर में हर साल 7.5 मिलियन मौतें होती हैं, क्योंकि ये समस्या आगे चलकर हार्ट संबंधी बीमारियां, स्ट्रोक, लिवर फेलियर को जन्म देती है.
हाई ब्लड प्रेशर और अल्जाइमर कनेक्शन
हाई ब्लड प्रेशर का अन्य बीमारियों के साथ-साथ अल्जाइमर से भी गहरा कनेक्शन है, कई अध्ययनों से पता चला है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या अल्जाइमर के खतरे को भी बढ़ाती है. हाई ब्लड प्रेशर से जो ऑर्गन्स प्रभावित होते हैं उनमें हमारा दिमाग भी शामिल है. हाई ब्लड प्रेशर की वजह से ब्लड वेसल्स धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होती है जिससे दिमाग भी ठीक से काम नहीं कर पाता. ब्लड के अत्याधिक प्रेशर के कारण ये वेसल्स समय के साथ कमजोर हो सकती हैं और फट भी सकती हैं, इससे दिमाग में असर होने पर याद्दाश्त पर असर पड़ता है.
क्या कहती है स्टडी
ऐसा ही कुछ हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में हार्ट, लिवर और आंखों की ब्लड वेसल्स के साथ होता है. साथ ही हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में शरीर में आवश्यक ऑक्सीजन का स्तर भी कम होने लगता है, अल्जाइमर रिसर्च एंड थेरेपी में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया है कि हाई ब्लड प्रेशर की वजह से अल्जाइमर के साथ एक और उभरती हुई चिंता न्यूरोइन्फ्लेमेशन की संभावना है, जिसमें दिमाग के कई हिस्सों में सूजन आ जाती है और दिमाग ठीक से काम नहीं कर पाता जिससे व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमता पर गहरा असर पड़ता है. इसके अलावा जामा नेटवर्क में प्रकाशित एक अध्ययन में भी ये पाया गया कि हाई ब्लड प्रेशर बढ़ती उम्र के साथ अल्जाइमर के खतरे को बढ़ाता है.
हाई ब्लड प्रेशर को कैसे कंट्रोल करें
– हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट की मदद लें, इसमें हरी पत्तेदार सब्जियां, जामुन, कई प्रकार के मेवे, साबुत अनाज, कम वसा वाले डेयरी उत्पाद का सेवन शामिल है. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए बाहर का खाना और जंक फूड का सेवन न करें.
– हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त नींद लें, नींद की कमी और खराब नींद भी अल्जाइमर के खतरे को बढ़ाती है इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लें. इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
– धूम्रपान और शराब का सेवन भी ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है, इसलिए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए इन आदतों को छोड़ना ही बेहतर विकल्प है.
– ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने के लिए वजन को नियंत्रित करें, इसलिए मोटापे को न बढ़ने दें. मोटापा हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को जन्म देता है. इसके लिए हेल्दी खाएं और एक्सरसाइज करें.
– ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने के लिए नमक का उपयोग कम करें. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक स्वस्थ वयस्क को प्रतिदिन 2 ग्राम से कम सोडियम का सेवन करना चाहिए, इसलिए नमक के इस्तेमाल को कम करें.