हाथ की स्किन पर हो गई है टैनिंग, इसे हटाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे

स्किन केयर की बात हो तो दिमाग में चेहरे का ख्याल ही आता है लोग हाथ और पैरों की स्किन को नजरअंदाज करते हैं जबकि खूबसूरत दिखने में इनका रोल भी अहम होता है. धूप से बचना आसान नहीं है और कुछ लोगों को न सिर्फ चेहरे पर बल्कि हाथों की स्किन पर भी टैनिंग हो जाती है. सूरज से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट रेव्स के कारण हमारी स्किन का कलर डार्क हो जाता है.
अगर आपको भी हाथों की स्किन पर टैनिंग हो गई है तो आप इसे कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए रिमूव कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं टैनिंग को घर पर हटाने वाले कुछ कारगर तरीकों के बारे में….
टैनिंग क्यों होती है
टैनिंग का अहम कारण यूवी रेव्स को माना जाता है सूरज से निकलने वाली ये पराबैंगनी किरणें हमारी स्किन को डार्क बनाने का काम करता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब बॉडी में मेलेनिन ज्यादा बनने लगता है तो स्किन का कलर डार्क होने लगता है. दरअसल, मेलेनिन बॉडी में मौजूद वो चीज है जिसके ऊपर हमारी स्किन का कलर निर्भर होता है. इंडियन्स में ये ज्यादा होता है इसलिए इसे कंट्रोल करना जरूरी है. ये जब भी यूवी रेव्स के कॉन्टेक्ट में आता है तो स्किन डार्क पड़ने लगती है.
ऐसे कम करें टैनिंग
हल्दी और दूध का पेस्ट
जनरल ऑफ ड्रग्स एंड डर्मेटोलॉजी के अनुसार हल्दी में करक्यूमिन होता है जिसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लामेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज होती हैं. आपको बस थोड़े दूध में हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाना है और इसे हाथों में टैनिंग वाली जगह पर लगाएं. हल्दी टैन दूर करेगी और दूध से स्किन मॉइस्चराइज हो पाएगी.
नींबू और चीनी की स्क्रब
विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. विटामिन सी से भरपूर नींबू के रस की स्क्रब बनाकर भी आप टैनिंग को रिमूव कर सकते हैं. एक बर्तन में नींबू का रस और चीनी के पाउडर को मिलाएं. अब इसे स्किन पर अप्लाई करें और स्क्रब करें. सिर्फ 3 से 4 मिनट स्क्रब करने के बाद इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें.
खीरे और दही का मास्क
कहा जाता है कि खीरे में मौजूद गुण से मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम किया जा सकता है. वहीं दही से स्किन स्मूद और सॉफ्ट बन पाती है. एक बर्तन में खीरे का रस लें और इसमें दही को मिलाएं. इस मास्क को हाथों पर लगाएं और कुछ देर बाद स्क्रब करें. हफ्ते में दो या तीन बार इस नुस्खे को आजमाएं और फर्क देखें.
चंदन और गुलाब जल का नुस्खा
चंदन में ऐसे गुण मौजूद हैं जो हमारी स्किन से डार्क स्पॉट्स को कम कर सकते हैं. इसके अलावा गुलाब जल ठंडक देता है. दो चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें एक चम्मच रोज वाटर मिलाएं. इसे अपने टैन हुए हाथों पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट बाद साफ करें. इसके लिए नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *