हार्दिक पंड्या का टी20 कप्तान बनना तय नहीं? क्या श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाएंगे गौतम गंभीर!
भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कौन करेगा? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब ज्यादातर लोग हार्दिक पंड्या ही देंगे. टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान थे. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया और अब क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट छोड़ दिया है तो ऐसे में यही माना जा रहा है कि पंड्या ही उनकी जगह लेने वाले हैं. लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. पंड्या जरूर इस रेस में सबसे आगे हैं लेकिन अभी ये कहना सही नहीं होगा कि वो ही इस रेस को जीतने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ता जल्द श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं.
हार्दिक बनेंगे कप्तान?
हार्दिक पंड्या कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं लेकिन इसका फैसला नए हेड कोच गौतम गंभीर पर छोड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान रखते हुए टीम इंडिया के लिए फैसला लिया जाएगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक इन सभी मुद्दों पर जल्द गंभीर और चीफ सेलेक्टर्स के बीच बातचीत होगी.
श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे कप्तान?
श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज भी होनी है. इस सीरीज में मुमकिन है कि रोहित ना खेलें तो ऐसे में कप्तानी कौन करेगा ये एक सवाल है. कुछ दिन पहले वनडे कप्तानी के लिए केएल राहुल का नाम सामने आया था लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ तय नहीं हुआ है. इनसाइड स्पोर्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कुछ तय नही है. टीम इंडिया काफी लकी है कि उसके पास कप्तानी के काफी विकल्प हैं. जिम्बाब्वे सीरीज में ही 3 आईपीएल कप्तान थे. श्रीलंका दौरे पर भी ऐसे ही नाम होंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में सही कप्तान ढूंढने की जरूरत है.’
एक विकल्प श्रेयस अय्यर भी हैं जिनकी वनडे टीम में वापसी हो सकती है. अय्यर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया है जिसके मेंटॉर गौतम गंभीर ही थे. अब गंभीर टीम के हेड कोच हैं ऐसे में वो अगर अय्यर को वनडे कप्तान बना दें तो चौंकिएगा नहीं.