हार्दिक पंड्या क्या करेंगे? रियान पराग बवाल मचा देंगे…कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज से पहले कह दी 5 बड़ी बातें

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से पल्लेकेले में हो रहा है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को इंडियन कैप्टन बना दिया गया. अब सूर्या की अगुवाई में ही टीम इंडिया पल्लेकेले के मैदान पर उतरेगी और उसका मकसद होगा सिर्फ जीत. सूर्यकुमार यादव वैसे तो टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन बतौर फुलटाइम कैप्टन ये उनकी पहली सीरीज है और इसीलिए वो काफी ज्यादा उत्साहित हैं. पंड्या ने टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत की और उन्होंने इस दौरान पंड्या के रोल, अपनी मानसिकता और रियान पराग पर बड़े बयान दिए.
सूर्यकुमार यादव ने कौन सी 5 बड़ी बातें कही?

सूर्यकुमार यादव की पहली बड़ी बात ये रही कि वो कप्तान बनने के बाद भी वैसे ही बल्लेबाजी करेंगे जैसी करते आए हैं. सूर्या ने कहा कि उनपर जिम्मेदारी बढ़ी है लेकिन वो बतौर बल्लेबाज बिल्कुल नहीं बदलने वाले.
सूर्यकुमार यादव की दूसरी बड़ी बात ये थी कि उन्होंने रियान पराग को टीम इंडिया के लिए स्पेशल खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि पराग के अंदर एक्स-फैक्टर है. वो गेम का रुख बदलने का दम रखते हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव की तीसरी बड़ी बात ये रही कि उन्होंने हार्दिक पंड्या का रोल बदलने की बात से इनकार कर दिया. उनके मुताबिक हार्दिक पंड्या का वही रोल रहेगा जैसा पहले था. पंड्या को उन्होंने टीम इंडिया का बेहद अहम खिलाड़ी बताया.
सूर्यकुमार यादव ने चौथी बड़ी बात में कहा कि उनकी कप्तानी रोहित शर्मा के स्टाइल वाली ही होगी. सूर्या ने बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा से ही नेतृत्व करने की क्षमता सीखी है, वो उसी तर्ज पर टीम को लीड करेंगे.
सूर्यकुमार यादव ने पांचवीं बड़ी बात में कहा कि गौतम गंभीर से उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं. वो 2014 में उनकी कप्तानी में बतौर उपकप्तान खेले हैं और दोनों एक-दूसरे की मानसिकता को समझते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *