हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज, क्या वजह है पत्नी नताशा से जुड़ी?

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले एक बात साफ हो गई और वो ये कि हार्दिक पंड्या, वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है, जिसमें पहले T20 सीरीज खेली जाएगी. हार्दिक पंड्या 3 मैचों की T20 सीरीज तो खेलेंगे. मगर वो उसके बाद होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे. अब सवाल है ऐसा क्यों? वजह निजी तो बताई जा रही है लेकिन वो क्या है? क्या वो वजह उनकी पत्नी नताशा से जुड़ी हो सकती है?
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी. वहीं T20 सीरीज 30 जुलाई को खत्म हो रही है, जिसके बाद हार्दिक वापस इंडिया आ जाएंगे. अब सवाल है कि आखिर वो क्या निजी वजह हो सकती है, जिसके चलते हार्दिक पंड्या को श्रीलंका का दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है.
क्या पत्नी नताशा से जुड़ी है वनडे सीरीज नहीं खेलने की वजह?
वनडे सीरीज में नहीं खेलने को लेकर हार्दिक पंड्या ने BCCI को भी बता दिया है. वजह वही है निजी. तो क्या उनकी ये निजी वजह पत्नी नताशा से जुड़ी हुई हो सकती है? दरअसल, पिछले कुछ समय से हार्दिक और नताशा के आपसी रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ चल रहा है. कहने को दोनों पति-पत्नी हैं लेकिन हाल-फिलहाल में जो तस्वीरें देखने को मिली हैं, उससे संबंधों की डोर हिली हुई जान पड़ती है. आलम ये है कि बात दोनों के तलाक भी होती दिख रही है. तो क्या कही हार्दिक के श्रीलंका दौरा बीच में छोड़ने की वजह इसी से जुड़ी तो नहीं. जाहिर है इस मसले पर फिलहाल दावे से कुछ नहीं जा सकता है. और जो भी है वो बस कयास ही है.
अक्टूबर 2023 में खेला आखिरी वनडे
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए आखिरी वनडे पिछले साल 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. पंड्या के लंबे समय से वनडे ना खेल पाने का इंतजार श्रीलंका में थम सकता था. लेकिन, अब निजी वजहों से ऐसा नहीं हो सकेगा.
T20 सीरीज में कप्तानी करेंगे पंड्या
हालांकि, इन सबके बीच एक अच्छी खबर ये आ रही है कि हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में ना सिर्फ खेलेंगे बल्कि कप्तानी भी करेंगे. पहले ये खबर थी कि सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन, अब कप्तान के नाम से सस्पेंस हट चुका है. हार्दिक पंड्या ही 27 से 30 जुलाई के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज में कप्तान होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *