हार्दिक पंड्या ने गेंद को देखे बिना पहुंचाया बाउंड्री पार, जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा ऐसा हैरतअंगेज शॉट

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. वह गेंद से साथ-साथ बल्ले से भी सफल रहे. उन्होंने मुकाबले के दौरान एक ऐसा शॉट भी खेला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पंड्या का ये शॉट नो लुक शॉट से एक कदम आगे का था.
हार्दिक पंड्या ने जड़ा हैरतअंगेज शॉट
हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस पारी के दौरान 12वें ओवर में एक कमाल का शॉट खेला. ये ओवर बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाज तस्कीन अहमद कर रहे थे. तस्कीन अहमद ने ओवर की तीसरी गेंद छोड़ी पटकने की कोशिश की, लेकिन पंड्या इस गेंद के लिए तैयार थे. पंड्या ने इस गेंद को बिना देखे पीछे की ओर मार दिया और वह 4 रन बटोरने में भी कामयाब रहे. इस शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
The shot. The reaction. The result EPIC
WATCH #TeamIndia | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024

पंड्या ने लगाई बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास
हार्दिक पंड्या एक अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को एक आसान जीत दिलाई. हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया और 243.75 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े. पंड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. बता दें, ये पांचवां मौका था जब हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया. पंड्या के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इतनी बार छक्के के साथ टीम को जीत नहीं दिला सका है.
टीम इंडिया ने दर्ज की एकतरफा जीत
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. उनका ये फैसला भी सही साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लिए. वहीं, हार्दिक पंड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, भारतीय टीम ने टीम इंडिया ने 128 रनों का टारगेट 11.5 ओवर मे सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.पंड्या के अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने भी 29-29 रन बनाए और जीत को जीत तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *