हार्दिक पंड्या ने शुरू किया नया बिजनेस, नताशा से तलाक के 2 दिन बाद हुआ लॉन्च

हार्दिक पंड्या के लिए ये साल अभी तक बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लगातार नकारात्मक परिस्थितियों से उनको रूबरू होना पड़ा है. फिर चाहे वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फैंस का गुस्सा हो या निजी जिंदगी का दुख, हार्दिक के लिए ये वक्त ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. आईपीएल की निराशा को पीछे छोड़कर उन्होंने देश को और खुद को टी20 वर्ल्ड कप की खुशियां दीं लेकिन ये वक्त भी ज्यादा नहीं टिक पाया, क्योंकि एक तरफ उन्हें टीम की लीडरशिप से बाहर कर दिया गया, तो वहीं पत्नी नताशा स्टानकोविच के साथ तलाक भी हो गया. इसके बावजूद मानसिक मजबूती के लिए मशहूर हार्दिक इसके दम पर ही आगे बढ़ रहे हैं और एक नया सफर शुरू कर रहे हैं.
18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. इससे पहले माना जा रहा था कि हार्दिक को ही ये जिम्मेदारी मिलेगी क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के उप-कप्तान थे और पिछले साल तो कप्तानी ही कर रहे थे. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें लीडरशिप रोल से पूरी तरह अलग कर दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद हार्दिक ने नताशा के साथ 4 साल की शादी के खत्म होने का ऐलान भी कर दिया.
नया बिजनेस किया लॉन्च
ऐसे मुश्किल दौर में भी हार्दिक मजबूत बने हुए हैं और लगातार आगे बढ़ने के लिए काम कर रहे हैं. दो दिन बाद ही यानी शनिवार 20 जुलाई को हार्दिक पंड्या मुंबई में एक इवेंट में नजर आए, जहां उनके चेहरे पर हंसी और मुस्कान भी दिखी. ये मौका भी उनके लिए खास था क्योंकि तमाम हालातों के बीच वो अपना नया बिजनेस शुरू कर रहे थे. अपनी फिटनेस को लेकर सवालों का सामना करने वाले हार्दिक ने फैन कोड के साथ मिलकर अपने फिटनेस क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की. हार्दिक ने एक दमदार वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

हार्दिक ने बताया मानसिक मजबूती भी जरूरी
हार्दिक ने इस दौरान फिटनेस की अहमियत की भी बात की. सिर्फ शारीरिक तौर पर फिट रहना ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर फिट रहना भी उतना ही अहम है और हार्दिक ने इस पर जोर दिया. उन्होंने साथ ही बताया कि पहले उन्हें फिटनेस को लेकर ज्यादा ज्ञान नहीं था और वो नहीं जानते थे कि इसका उनके शरीर पर कितना असर पड़ेगा. जाहिर तौर पर हार्दिक मानसिक तौर पर बेहद फिट हैं, इसलिए उन्होंने आईपीएल के दौरान तमाम आलोचनाओं के बावजूद वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी की और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं अपने निजी जीवन में आए इतने बड़े बदलाव के बावजूद वो पब्लिक के सामने आकर जिंदगी को आगे बढ़ा रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *