हार्दिक पंड्या पर बदले इस दिग्गज के सुर, पहले जमकर सुनाई खरी-खोटी, अब मानी अपनी गलती

किसी को गलत साबित करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. ज्यादा मुश्किल होता है अपनी गलती को स्वीकार करना. टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसे ही कई लोग अपनी गलतियों को मान रहे हैं. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीत लिया. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत के हीरो में से एक रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जिन्होंने फाइनल में तो अपना जलवा दिखाया ही लेकिन उससे पहले भी कमाल का प्रदर्शन किया. अब उन्हें ट्रोल करने वाले फैंस तो सपोर्ट में आ ही गए हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अब माना है कि हार्दिक ने उन्हें गलत साबित कर दिया.
IPL में हर कोई कर रहा था आलोचना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले आईपीएल 2024 सीजन का आयोजन हुआ था. ये सीजन हार्दिक पंड्या और उनकी कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था. रोहित शर्मा को हटाकर कप्तान बनाए जाने के कारण पहले ही हार्दिक पंड्या मुंबई और रोहित फैंस के निशाने पर थे. उस पर से टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जबकि खुद हार्दिक का प्रदर्शन और उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में रही.
ये वो वक्त था जब हर कोई हार्दिक पंड्या पर सवाल खड़े कर रहा था और उनकी आलोचना कर रहा था. इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने भी लगातार हार्दिक के फैसलों को गलत बताया और खूब उनके खिलाफ बोलते रहे थे. यहां तक कि सोशल मीडिया पर तो खुद ऐसे बर्ताव के कारण इरफान की भी आलोचना होने लगी थी. लेकिन अब वर्ल्ड कप में हार्दिक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से हर किसी का मुंह बंद कर दिया है.
अब इरफान पठान ने की तारीफ
इरफान पठान भी उनमें शामिल हैं, जिनका मानना है कि उन्होंने बहुत आलोचना की लेकिन हार्दिक ने जबरदस्त वापसी की. स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान इरफान ने हार्दिक की तारीफ की और कहा कि स्टार ऑलराउंडर को खूब आलोचना का सामना उनको करना पड़ा और खुद वो (इरफान) भी उनको क्रिटिसाइज कर रहे थे. इरफान ने कहा कि इन सबसे उबरकर भी हार्दिक ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया वो बहुत खास था.
हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए 144 रन बनाए और साथ ही 11 विकेट लिए. फाइनल में तो हार्दिक ने 2 सबसे अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया था. उन्होंने पहले हेनरिख क्लासन को पवेलियन लौटाया और फिर डेविड मिलर का विकेट भी हासिल किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *