हार्दिक पंड्या-सूर्यकुमार यादव का हुआ आमना-सामना, कप्तानी विवाद के बाद पहली बार मिले तो क्या हुआ?- Video
हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं गुजरे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने सोचा भी नहीं होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. वर्ल्ड कप में उप-कप्तान रहने के बावजूद रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक को कप्तानी नहीं दी गई. सेलेक्शन कमेटी और नए कोच गौतम गंभीर ने ये रोल स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपा है, जिस पर विवाद भी हुआ है. इस विवाद के साये में सूर्या और हार्दिक का पहली बार एक दूसरे से सामना हुआ, जिसका वीडियो अब बाहर आ गया है.
टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम सोमवार 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंच गई. श्रीलंका के लिए रवाना होने के लिए पूरी टीम मुंबई एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुई. इसमें से कुछ खिलाड़ी तो कई दिनों के बाद एक-दूसरे से मिल रहे थे. ऐसे में हर कोई आपस में हाथ मिला रहा था और गले मिल रहा था और फिर आमने-सामने आए हार्दिक और सूर्या.
मिलते ही हार्दिक-सूर्या ने क्या किया?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने के सफर का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. इस वीडियो में दिख रहा है कि सूर्या पहले से ही ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों के साथ एयरपोर्ट के लाउंज में बैठे हुए थे और तब सामने से आए हार्दिक पंड्या. फिर क्या था हार्दिक को देखते ही सूर्या खड़े हो गए और सीधे उनसे गले मिल पड़े. इस दौरान हार्दिक के चेहरे पर कप्तानी फिसलने का कोई भी गम नहीं दिख रहा था और वो मुस्कुरा रहे थे. जिस तरह से हार्दिक ने सूर्या की पीठ थपथपाई, उससे साफ लग रहा था कि वो सूर्या उन्हें कप्तान बनने की बधाई दे रहे हैं.
Mumbai to Pallekele via Colombo #TeamIndia have reached Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/ffDYJOV7wm
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
हार्दिक को क्यों नहीं मिली कप्तानी?
बात अगर कप्तानी के फैसले की करें तो श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस मामले पर साफ जवाब दिया. दोनों ही स्टार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे और यहां सवालों की शुरुआत ही कप्तानी के फैसले को लेकर हुई. इस पर अगरकर ने कहा कि हार्दिक की फिटनेस की समस्या के कारण ये फैसला लिया गया. वो चाहते थे कि अगले 2 साल के लिए निरंतरता बनी रहे और कप्तान ज्यादा से ज्यादा समय उपलब्ध रहे और सूर्या में कप्तानी की अच्छी क्वालिटी हैं. हालांकि, अगरकर ने ये भी साफ किया कि इसके बावजूद हार्दिक टीम के लिए अहम सदस्य बने रहेंगे और उनका सही इस्तेमाल करने पर जोर होगा.