हिमांशु भाहु गैंग के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच का कड़ा एक्शन, लगाया MCOCA

दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भगोड़े गैगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ और उनके दर्जनों सहयोगियों के खिलाफ मकोका लगाई है. इसके तहत उनके और उनके शागिर्दों की चल और अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि गुरुवार को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के एक सहयोगी को अमेरिका में एजेंसियों ने अरेस्ट किया था. उसका सहयोग साहिल कुमारविदेश से भाऊ के साथ जबरन वसूली का रैकेट चलाता है और हरियाणा पुलिस को कई मामलों में वांछित है.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छह मई की शाम को थाना तिलक नगर, दिल्ली में गोलीबारी की एक घटना की सूचना मिली थी. इसमें तीन आरोपियों ने अपने गिरोह के नेता हिमांशु भाऊ का आतंक व्यापारियों के समुदाय के बीच फैलाने के लिए फ्यूजन कार शोरूम के अंदर और बाहर अंधाधुंध गोलीबारी की थी.
शोरूम में गैंग ने की थी गोलीबारी
पुलिस ने कहा कि इस घटना में छह निर्दोष व्यक्ति घायल हो गए थे. कार शोरूम के मालिक मनोज मलिक के बयान के आधार पर एफआईआर संख्या 249/2024, धारा 307/34 आईपीसी आर.डब्ल्यू. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना तिलक नगर, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस के बयान के अनुसार फायरिंग के बाद मौके से निकलने से पहले आरोपियों ने खुद को हिमांशु भाऊ गिरोह का सिंडिकेट बताते हुए एक चिट छोड़ दी. इसके अलावा सात मई को शिकायतकर्ता को अंतरराष्ट्रीय वीओआईपी नंबर से एक धमकी भरा कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को हिमांशु भाऊ बताया और शिकायतकर्ता से करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.
भाऊ गैंग के खिलाफ मकोका लगा
पुलिस ने कहा कि इस मामले में धारा 387 आईपीसी भी जोड़ी गई. 14 मई को मामले की आगे की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. जांच के दौरान पाया गया कि हिमांशु उर्फ ​​भाऊ और उसके साथियों का सिंडिकेट आर्थिक लाभ के लिए लगातार गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त है. इसलिए, हिमांशु भाऊ गिरोह के खिलाफ मकोका अधिनियम लगाया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *