हीरोइन बनना है तो ये सब करना पड़ेगा… 15 साल बाद पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर तोड़ी चुप्पी
शोबिज की दुनिया में काम करने वाले सितारे अक्सर ही कास्टिंग काउच जैसे बड़े खुलासे करत हैं. कई सितारों ने इस तरह की बातें कहीं है कि रोल के बदले उनसे समझौता करने के लिए कहा जाता था. अब एक्ट्रेस आशा नेगी ने भी इस बारे में बात की है. 35 साल की आशा नेगी के साथ अब से लगभग 15 साल पहले कास्टिंग काउच का मामला हुआ था.
आशा नेगी कई टीवी सीरियल और ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं. हाउटरफ्लाई से बातचीत में उन्होंने कहा, “तब कॉर्डिनेटर्स हुआ करते थे, जो काम दिया करते थे. मैंने भी एक कॉर्डिनेटर से मुलाकात की थी. उसने मुझे अकेले बुलाया था. मैं उस समय लगभग 20 साल की थी. वो लगभग मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि तुम इसी तरह आगे बढ़ोगी. उसने मुझसे कहा था हीरोइन बनना है तो ये सब करना पड़ेगा. जितने भी बड़े टीवी एक्टर्स है, सभी ने ये किया है.”
आशा नेगी ने और क्या बताया?
आशा नेगी ने ये भी कहा कि उस कॉर्डिनेटर ने उनसे खुले तौर समझौता करने के लिए नहीं कहा था, लेकिन वो उसके इरादे समझ गई थीं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया उसके बाद उन्होंने ये सोचा था कि अगर ऐसा होता है तो फिर एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा कि हकीकत में वो काफी डरी हुई थीं, लेकिन उन्होंने कॉन्फिडेंट होकर काम लिया था. आशा ने ये भी कहा उन्होंने इस बारे में एक दोस्त से बात की थी, लेकिन उस दोस्त ने उनसे यही कहा था कि यब सब नॉर्मल है.
इस वेब सीरीज में नजर आईं आशा नेगी
बहरहाल, आशा ने साल 2010 में टीवी शो ‘सपनों से भरे नैना’ नाम के टीवी शो से अपना करियर शुरू किया था. उन्हें असली पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ शो से मिली. इसमें उन्होंने पूर्वी मानव देशमुख का किरदार निभाया था. इन दिनों वो अपनी नई सीरीज ‘हनीमून फोटोग्राफर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये सीरीज हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है.