हेमंत सोरेन कल शाम 4 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, राहुल गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के ये नेता होंगे शामिल
झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार बनने जा रही है. 28 नवंबर को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. ये चौथी बार होगा जब वो राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा, इसकी लिस्ट आ गई है. इसमें राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह समेत इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता शामिल होंगे.
अभी तक तय हुआ कि अकेले हेमंत सोरेन ही शपथ लेंगे. ऐसे में कांग्रेस के रणनीतिकारों को लगा कि गठबंधन में अकेले सोरेन शपथ लेंगे, कांग्रेस से कोई नहीं होगा तो कांग्रेस नेतृत्व के वहां मौजूद रहने पर सवाल होंगे, ऐसे में आज देर शाम कांग्रेस रणनीतिकारों ने जेएमएम नेतृत्व से बात की है. इसके बाद हेमंत इस बात पर तैयार हैं कि कांग्रेस अपने मंत्रियों के नाम तय कर ले.
कल फैसला लेगी कांग्रेस
मगर, इसमें एक दिक्कत ये है कि कांग्रेस 4 मंत्री तय नहीं कर पा रही है. ऐसे में ये मामला अब सोनिया, राहुल और खरगे के पास गया है कि या तो चार या कोई एक नाम तय करें तो हेमंत से आगे की बात की जाए. नहीं तो हेमंत को अकेले ही शपथ लेने दी जाए. सूत्रों के मुताबिक, कल गांधी परिवार और खरगे संसद में रणनीतिकारों से आखिरी बात करके अंतिम फैसला लेंगे. तब तक ये मामला उलझा हुआ है.
ये भी पढ़ें- पेंशन से कम होगी टेंशन… हेमंत मॉडल पर बिहार में जीत की रणनीति बना रहा NDA
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये नेता
नेता
पद
मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष लोकसभा
शरद पवार
एनसीपी (एस) अध्यक्ष
ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
कोंराड कोंगकल संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री
भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री
सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
दीपांकर भट्टाचार्य
महासचिव, मा.स. स.
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख
अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष
महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख
उदय स्टालिन
डिप्टी सीएम तमिलनाडू
डीके शिवकुमार
डिप्टी सीएम कर्नाटक
तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष बिहार
मनीष सिसोदिया
पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली
पप्पू यादव
सांसद
संजय सिंह
सांसद
ये भी पढ़ें- झारखंड में कांग्रेस को नहीं मिलेगा डिप्टी CM का पद, 4 मंत्री पद से करना पड़ेगा संतोष!
इनपुट- अशोक कुमार.