हेयर केयर की ये आदतें बर्बाद कर सकती है आपके बाल, आज ही कर लें तौबा
लंबे घने बालों के लिए हमें एक तय हेयर केयर रूटीन फॉलो करने कीसलाह दी जाती है. लंबे बाल महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. इसलिए भी महिलाएं अपने बालों की खास केयर करती हैं. लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से आपके बाल डल और डैमेज नजर आने लगते हैं. खूबसूरत बालों के लिए अधिकतर लड़कियां मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों पर करने लग जाती हैं जिसकी वजह से समय से पहले हेयर फॉल, डैंड्रफ, स्कैल्प में इंफेक्शन जैसी दिक्कतें हो सकती है. हेयर केयर से जुड़ी ये दिक्कतें दिन पर दिन आपके बालों को कमजोर बना देती है. इससे हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ जाती है. कई बार हेयर केयर में कुछ गलतियों की वजह से गंजेपन की भी नौबत आ जाती है.वहीं हेयरफॉल के साथ साथ बालों की ग्रोथ भी रूक जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों की कंडीशन ठीक कर सकते हैं.
खराब खानपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और कुछ हेयर केयर की गलत आदतों की वजह से आपके बाल समय से पहले डैमेज हो सकते हैं. वहीं हेयर केयर में कुछ बदलाव करके आप अपने बालों की कंडीशन सुधार सकते हैं. आइए जानते हैं हेयर केयर की उन गलतियों के बारे में जिससे कमजोर हो जाते हैं आपके बाल.
1.शैंपू करते वक्त बालों को रगड़ना
अगर आप बालों में शऐंपू लगाकर बहुत तेजी से रगड़ते हैं तो इससे बाल के साथ साथ आपके स्कैल्प भी डैमेज हो सकते हैं. इससे आपकी हेयर फॉल की समस्या बढ़ सकती है. बालों को डैमेज से बचाने के लिए हल्के हाथों से ही शैंपू के दौरान मसाज करें और हेयर वॉश करें.
2.गीले बीलों में कंघी कर लेना
लंबे घने बालों की चाहत रखती हैं तो भूल से भी गीले बालों में कंघी करने की गलती न करें. दरअसल, गीले बाल बेहद कमजोर होते हैं, ऐसे में गीले बालों में अगर आप कंघी करते हैं तो ये जल्दी कमजोर होकर टूटने लगते हैं.
3.हीट स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल
स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अगर आप बार बार हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके बाल जल्दी डैमेज हो सकते हैं. रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल बहुत जल्दी रूखे बेजान हो जाएंगे.
4.बालों को टाइट बांधना
आप अपने बालों को जितना रिलैक्स छोड़ेंगे ये उतने ही सिल्की स्मूद बनेंगे. लेकिन इसकी जगह अगर आप अपने बालों को हर वक्त बांध कर रखती हैं तो इससे आपके बाल कमजोर होकर जल्दी टूटने लगते हैं. इसलिए अगर आप अपने बालों को सिल्की स्मूद बनाना चाहती हैं तो आप अपने बालों को ढीला ही बांधें.