हेयर फॉल, डैंड्रफ जैसी बालों की कई प्रॉब्लम का एक इलाज है लौंग का पानी

देखरेख में कमी, बढ़ा हुआ प्रदूषण और गलत खानपान के कारण हमारी सेहत, त्वचा और बाल, तीनों को नुकसान पहुंचता है. बालों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है जिस वजह से इनका झड़ना शुरू हो जाता है. हेयर फॉल के पीछे एक कारण डैंड्रफ भी हो सकता है पर इन प्रॉब्लम्स से समय रहते छुटकारा पा लेना चाहिए. हेयर केयर में महंगे प्रोडक्ट्स के साथ होम रेमेडीज भी आजमाई जाती हैं जिनमें से एक लौंग का पानी भी है. लौंग एक आयुर्वेदिक हर्ब है जो पोषक तत्वों के अलावा गुणों का खजाना भी है.
खास बात है कि एक लौंग हमारी कई हेयर प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन है. खाने में स्वाद बढ़ाने वाली लौंग किस तरह बालों के लिए रामबाण नुस्खा साबित हो सकती है ये हम आपको बताने जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप लौंग का पानी बालों के लिए तैयार करके इसे यूज में ले सकते हैं.
क्या होता है लौंग का पानी । What is Clove Water?
इस पानी को तैयार करने के लिए आपको आधा चम्मच लौंग को उबालना है. ऐसा करने से पानी में बायोएक्टिव कंपाउंड मिल जाते हैं जो हेयर केयर थेरेपी की तरह काम करता है. इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी होती है जो पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है.
लौंग का पानी कैसे करता है काम?
उम्र, स्कैल्प इंफेक्शन, खराब न्यूट्रिशन और एक्सपोजर की वजह से हमारे बालों की हेयर ग्रोथ धीमी हो जाता है. सीधे शब्दों में बालों को बेहतर पोषण की जरूरत होती है. स्टाइलक्रेज के अनुसार लौंग के पानी में युजेनॉल होता है जो पोषण और मजबूती दोनों देता है. इतना ही नहीं ये नेचुरल वाटर हमारे स्कैल्प को भी डैंड्रफ से बचाता है. दरअसल, फंगल इंफेक्शन के कारण भी हेयर
फॉल शुरू हो जाता है और आप इसका लौंग के पानी से इलाज कर सकते हैं.
जानें लौंग के पानी के फायदे
हेयर ग्रोथ का बढ़ना: कई स्टडीज में सामने आया है कि लौंग के तेल में एंटी हेयर लॉस प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं. इसलिए ये हमारे हेयर ग्रोथ को दुरुस्त बनाने में कारगर है.
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस: स्ट्रेस, प्रदूषण, स्मोकिंग और नींद के बिगड़े हुए पैटर्न जैसी प्रॉब्लम्स से बॉडी में फ्री रेडिकल्स का प्रोडक्शन बढ़ जाता है और हमें ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होने लगता है. लौंग में पॉलीफेनॉल्स और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हेयर लॉस से जुड़े ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं.
डैंड्रफ को खत्म करना: लौंग में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज हैं जो स्कैल्प को डैंड्रफ से बचाती हैं. शैंपू करने से पहले बालों और स्कैल्प में लौंग के पानी को स्प्रे करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
जुओं का इलाज: भारत में सालों से बालों हो जाने वाली जुओं का इलाज लौंग जैसी चीजों से किया जा रहा है. इसमें ऐसे तत्व मौजूद हैं जो हेयर में हुई जूं को खत्म करके इन्हें पहले की तरह स्वस्थ बना सकते हैं. बालों की देखभाल में लौंग के पानी का इस्तेमाल बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *