हेयर रिंस क्या होता है? जानें इसे घर पर बनाने के कुछ आसान तरीके
बाल मजबूत भी हैं, घने भी हैं और ग्रोथ भी हो रही है, लेकिन देखने में बिल्कुल बेजान लगते हैं. इस तरह की शिकायत कई लोगों को होती है. बालों की चमक को बढ़ाने के लिए कैरोटीन, बोटोक्स, जैसे महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स भी करवाए जाते हैं, लेकिन इन ट्रीटमेंट की भी एक समय अवधि होती है. बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए जिस तरह से कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है ठीक उसी तरह से लिक्विड फॉर्म में हेयर रिंस होता है, जो बालों में नेचुरल चमक बढ़ाने, मुलायम बनाने और हेल्दी रखने में हेल्पफुल रहता है.
बालों को कंडीशनर करने के बाद भी बाल बेजान दिखाई देते हैं, तो नेचुरल शाइन को बढ़ाने के लिए हेयर रिंस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आप घर पर भी कुछ सिंपल इनग्रेडिएंट्स से हेयर रिंस तैयार कर सकते हैं और शैंपू करने के बाद बालों में लगा सकते हैं. इसे नेचुरल चमक बढ़ती है. तो चलिए जान लेते हैं.
एप्पल साइडर विनेगर से बनाएं हेयर रिंस
बालों में नेचुरल शाइन बढ़ाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर कमाल का असर दिखा सकता है, क्योंकि ये दो मुंहे बालों को कम करता है और हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूती देता है. हेयर रिंस बनाने के लिए दो कप पानी लें और इसमें चार बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें. शैंपू करने के बाद इस लिक्विड से अपने बालों को धो लें. इससे हल्की स्मेल आ सकती है, इसलिए इस लिक्विड में किसी एसेंशियल ऑयल को दो से तीन बूंदे मिला सकते हैं.
रोजमेरी और एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस
बालों के लिए रोजमेरी किसी वरदान से कम नहीं मानी जाती है. यहां तक कि हेयर फॉल को रोकने के लिए रोजमेरी से बने महंगे हेयर ऑयल भी मार्केट में उपलब्ध हैं. हेयर रिंस बनाने के लिए सबसे पहले कम से कम चार कप पानी ले लें और इसे अच्छी तरह उबाल लें. इस पाने के ठंडा हो जाने के बाद रोजमेरी ऑयल की चार से पांच बूंदे और साथ में तीन बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर की डाल दें. इसे जार में डालकर रातभर छोड़ दें. फिर शैंपू के बाद इस हेयर रिंस को बालों में लगाकर कम से कम आधे घंटे के लिए रखें और सादा पानी से हेयर वॉश कर लें.
चावल के पानी से बनाएं हेयर रिंस
सभी घरों में रोजाना चावल तो बनते ही हैं, तो जब आप चावल बनाएं तो उस दौरान अगर ज्यादा पानी बच जाता है तो उसे निकालकर रख लें या फिर हेयर रिंस बनाने के लिए चावल को उबालें और फिर उसके पानी को छानकर अलग कर लें. इस पानी को शैंपू के बाद बालों पर लगाकर मसाज करें. लगभग 20 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें.
हेयर रिंस लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
अपने बालों में अगर आप किसी ऐसे हेयर रिंस का इस्तेमाल कर रहे हैं जो थोड़ा हार्श है तो इसे लगाने के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें, नहीं तो सूरज की यूवी किरणों के संपर्क में आने से स्कैल्प पर खुजली और जलन महसूस हो सकती है.