हैरी ब्रूक का पाकिस्तान में लगातार चौथा शतक, गेंद विकेट पर लगी फिर भी नहीं हुए बोल्ड

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट मैच में लगातार बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है. मैच के पहले और दूसरे दिन मेजबान पाकिस्तान की ओर से लगी शतकों की झड़ी के बाद इंग्लैंड ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के शतक लगाने के बाद टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी अपना शतक पूरा कर लिया. ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा टेस्ट शतक लगाते हुए खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. खास बात ये है कि उनका ये शतक उस वक्त आया, जब पाकिस्तानी टीम पहले ही जो रूट से परेशान थी और फिर ब्रूक भी एक बार आउट होने से बच गए, जबकि गेंद उनके स्टंप पर लग गई थी.
पाकिस्तान में लगातार चौथा शतक
मैच के तीसरे दिन के तीसरे सेशन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे. उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. फिर तीसरे सेशन में 118 गेंदों में शतक भी पूरा कर लिया. खास बात ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका ये लगातार चौथा टेस्ट शतक है. इससे पहले 2022 के पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने तीनों टेस्ट में शतक जमाए थे. उसमें से दूसरा शतक मुल्तान में आया था और अब एक बार फिर उन्होंने इस मैदान पर सेंचुरी लगा दी.
अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही 25 साल के ब्रूक ने वो कमाल कर दिया, जो उनसे पहले सिर्फ दो बल्लेबाज कर पाए थे लेकिन ब्रूक ने कम पारियों में ऐसा किया. ब्रूक के ये चारों शतक पाकिस्तान में ही आए हैं और इस तरह पाकिस्तान में जाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में उन्होंने पूर्व भारतयी दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ और पूर्व श्रीलंकाई स्टार अरविंदा डिसिल्वा की बराबरी कर डाली. हालांकि अमरनाथ ने 18 और डिसिल्वा ने 17 पारियों में ऐसा किया था लेकिन ब्रूक ने तो सिर्फ 6 पारियों में ही ये 4 शतक जमा दिए. पाकिस्तान में न सिर्फ उनका ये लगातार 4 टेस्ट में चौथा शतक है, बल्कि लगातार तीसरी पारी को शतक में बदला है. इससे पहले मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन बनाए थे.

What happened there?!
Brook is rendered lucky #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/qk5dzRKEYn
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 9, 2024

आउट होने से बचे ब्रूक
मजेदार बात ये है कि शतक तक पहुंचने से पहले हैरी ब्रूक आउट होने से बाल-बाल बचे थे. आमिर जमाल की एक गेंद को ब्रूक ने डिफेंड किया लेकिन गेंद वहीं पर पड़ने के बाद उनके हेलमेट की ग्रिल पर टकरा गई. ब्रूक ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन गेंद लग ही गई. इससे पहले कि ब्रूक रोक पाते, गेंद लुढ़ककर स्टंप्स पर टकरा गई. लेकिन तभी उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि गेंद लगने के बावजूद स्टंप पर रखी बेल्स नहीं गिरीं और इस तरह वो आउट होने से बच गए. उस वक्त ब्रूक 75 रन पर थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *