₹17 के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 6 महीने में पैसा किया डबल
बीते कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है उसमें वारी रेन्यूवेबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) एक है।
गुरुवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। बता दें, एक समय इस शेयर का भाव 17 रुपये था।
यह भी 1 शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
195 गुना का फायदा
बीते 5 साल के दौरान जिन निवेशकों ने इस स्टॉक को होल्ड रखा होगा उन्हें 195 गुना फायदा हो गया होगा। 1 लाख रुपये का दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों का फंड अब 1.95 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर का भाव 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 3317.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
6 महीने में पैसा डबल
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। इस दौरान मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 125 प्रतिशत की उछाल