₹35 के शेयर में हर दिन लग रहा अपर सर्किट, निवेशकों के पैसे डबल, मुकेश अंबानी हैं मेहरबान
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों (Alok Industries Ltd) में इस साल अब तक लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन से अपर सर्किट लग रहा है। आज सोमवार को इस शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 35.68 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। पांच दिन में ही यह शेयर 65% तक चढ़ गया है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, 2 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा आलोक इंडस्ट्रीज को फंडिंग की खबर आई थी। तब से आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले पांच लगातार सत्रों से 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर को छू रहे हैं।
क्या है डिटेल
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 3300 करोड़ रुपये के नॉन-कनवर्टीबल रिडीमेबल प्रीफरेंस शेयर सब्सक्राइब कर लिए हैं। इसके जरिए आलोक इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी का नया निवेश आया है। बता दें कि आरआईएल को निजी प्लेसमेंट के आधार पर 9% की आकर्षक लाभांश दर पर प्रेफेंशियल शेयर जारी किए गए थे।
शेयरों ने दिए हैं मल्टीबैगर रिटर्न
आपको बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। यह पेनी स्टॉक सालभर में लगभग ₹15.30 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। यानी सालभर में 130 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
कंपनी का किया अधिग्रहण
साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से दिवालियापन कार्यवाही के माध्यम से आलोक इंडस्ट्रीज का सफलतापूर्वक अधिग्रहण किया। इस अधिग्रहण के जरिए टेक्सटाइल क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थिति मजबूत हुई। सितंबर तिमाही के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01 प्रतिशत की पर्याप्त हिस्सेदारी थी, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के पास 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का ताजा कदम न केवल आलोक इंडस्ट्रीज के प्रति उसकी चल रही प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि आने वाले वर्षों में टेक्सटाइल की इस कंपनी को आगे बढ़ाने के भी संकेत हैं।