1 करोड़ घरों में मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जानिए बजट में क्या हुआ ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद के निचले सदन में आम बजट पेश किया. मोदी 3.0 के इस पहले बजट में युवाओं, महिलाओं, सेना समेत मिडिल क्लास के लिए कुछ न कुछ दिया गया है. इसके अलावा, मुफ्त बिजली को लेकर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास ऐलान किया. फ्री सोलर बिजली योजना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इसका उद्देश्य है कि छत पर सोलर पैनल लगाकर लाखों घरों को मुफ्त बिजली मिले. यह एक उल्लेखनीय कदम है जो घरेलू परिदृश्यों में सौर ऊर्जा के उपयोग को लोकप्रिय बनाने पर केंद्रित है.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि “PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए शुरू की गई है ताकि 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सके. यह योजना इसे और बढ़ावा देगी”. इसके अलावा उन्होंने बजट में पर्यावरण के अनुकूल और रिन्यूएबल एनर्जी या अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने वाले कई उपायों पर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें – मोबाइल, दवा, सोना-चांदी बजट 2024 में क्या-क्या सस्ता हुआ?
दो राज्यों को खजाना भरा
केंद्र ने बिहार के विकास के लिए 59 हजार करोड़ तो वहीं आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ का तोहफा दिया है. वित्त मंत्री ने बजट में बिहार को करीब 59 हजार करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज दिया है. इसके तहत राज्य की सड़क-संपर्क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
डिफेंस क्षेत्र को 6.2 लाख करोड़ रुपये
बजट में रक्षा क्षेत्र को और मजबूत किया गया है. इसमें डिफेंस के लिए मोदी सरकार ने 6.2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. पिछले साल के मुकाबले ये तकरीबन 3.4 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल सरकार ने रक्षा क्षेत्र के लिए 5.93 लाख करोड़ का प्रावधान किया था. कुल बजट के हिसाब से देखें तो सरकार ने सबसे ज्यादा हिस्सा रक्षा क्षेत्र के लिए रखा है जो कि तकरीबन 12.9 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें – मोदी 3.0 के बजट में मिडिल क्लास के लिए हुए ये बड़े ऐलान
क्या सस्ता क्या महंगा?
बजट 2024 में वित्त मंत्री ने बताया कि सोना-चांदी से बनी हुई चीजें सस्ती होंगी. इसके अलावा, विदेशी गहने, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, चमड़े से बना सामान, मोबाइल फोन, कैंसर की दवाई आदि चीजें सस्ती हुई हैं. वहीं, सिगरेट, प्लास्टिक, नॉन बायोडिग्रेडेबल सामान महंगा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *