1 या 2 नहीं, पूरे 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज से हटे, अचानक लिया ये बड़ा फैसला
वेस्टइंडीज की टीम को इसी महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. इन दोनों सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस दौरे की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी और सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज ने हाल ही में अपने घर में साउथ अफ्रीक को टी20 सीरीज में मात दी थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है. दरअसल, वेस्टइंडीज के दिग्गजों ने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.
ये 4 दिग्गज खिलाड़ी टी20 सीरीज से हटे
वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, अकील हुसैन और शिमरोन हेटमायर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है. हेड कोच डेरेन सैमी ने कहा, ‘श्रीलंका का दौरा हमें अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ को जांचने और विभिन्न परिस्थितियों में खिलाड़ियों को परखने का मौका देता है. खासकर कई सीनियर खिलाड़ियों के अलग-अलग वजहों से बाहर होने के कारण कुछ प्लेयर्स को मौका मिलेगा. हमें श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.’
इन स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी
डेरेन सैमी की अगुआई वाली चयन समिति ने बल्लेबाज एविन लुईस और ब्रैंडन किंग को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया है. वहीं, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टेरेंस हिंड्स और शमार स्प्रिंगर को पहली बार वेस्टइंडीज की टीम में मौका मिला है. बता दें, लुईस की 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी हो रही है और किंग्स चोट से ठीक होकर आ रहे हैं, वह चोट के चलते इस साल टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं बन सके थे. टी20 में रोवमैन पॉवेल को कप्तान और रोस्टन चेज को उपकप्तान बरकरार रखा गया है. दूसरी ओर शाई होप वनडे कप्तान और अल्जारी जोसफ उपकप्तान रहेंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम
टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज (उपकप्तान), फैबियन एलेन, एलिक एथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफाने रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर.
वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड- शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक एथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफानेर रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर.