1 रन पर गिरे 6 विकेट, 2 गेंदबाजों ने किया तहस-नहस, 20 ओवर के मैच में 43 गेंदों पर इस टीम के लिए सब खत्म!
T20 मैच को कहा तो गेंदबाजों के लिए काल जाता है. लेकिन, कभी-कभी इसमें होता ठीक उलटा है. गेंदबाज ही बल्लेबाज पर हावी दिखता है. ठीक वैसे ही जैसे 3 सितंबर को केरल क्रिकेट लीग में खेले मुकाबले में देखने को मिले, जिसमें त्रिवेंद्रम रॉयल्स का मुकाबला एलेप्पी रिप्ल्स से था. ये मैच तो 20-20 ओवर का पूरा हुआ. लेकिन, इसके नतीजे की स्क्रिप्ट उन 43 गेंदों ने ही लिख दी, जिसे फाजिल फनूस और आनंद जोसेफ नाम के दो गेंदबाजों ने डाली थी. ये दोनों गेंदबाज मैच में एलेप्पी रिप्लस का हिस्सा रहे. और, ऐसी गेंदबाजी की कि टीम को मैच जीतने में जोर नहीं लगाना पड़ा.
त्रिवेंद्रम रॉयल्स को 146 रन का लक्ष्य
मुकाबले में पहले बैटिंग एलेप्पी ने की. यानी टारगेट उन्होंने सेट किया. पहले खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाए. यानी उसने त्रिवेंद्रम रॉयल्स के सामने जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन, जब त्रिवेंद्रम रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो हालात जरा हटके नजर आए.
त्रिवेंद्रम रॉयल्स के 6 विकेट तो 1 रन पर गिरे!
त्रिवेंद्रम रॉयल्स के पहले 2 विकेट स्कोर बोर्ड में बिना कोई रन जुड़े ही गिर गए. इसके बाद स्कोर में 1 रन जुड़ा लेकिन उसके जुड़ते ही तीसरा झटका भी लग गया. अब एक रन पर 3 विकेट हो चुके थे और टीम मुश्किल में आ चुकी थी. मिडिल ओवर में इस मुश्किल हालात पर नियंत्रण की कोशिश की. टीम ने 7 विकेट पर 112 रन तक बना लिए. लेकिन, उसके बाद बाकी के 3 विकेट बिना कोई रन स्कोर बोर्ड में जोड़े ही डग आउट लौट गए. मतलब 112 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. इस तरह से देखें तो पहले 3 विकेट और आखिर के 3 विकेट मिलाकर 6 विकेट त्रिवेंद्रम रॉयल्स के सिर्फ 1 रन पर ही गिरे, जो कि उनकी हार की बड़ी वजह बने.
इन 2 गेंदबाजों ने 43 गेंदों में बांटे 8 विकेट
त्रिवेंद्रम रॉयल्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. उसने 18.1 ओवर में बस 112 रन बनाए और 33 रन से मैच हार गई. त्रिवेंद्रम रॉयल्स की इस पतली हालत की वजह एलेप्पी के 2 गेंदबाज फाजिल फनूस और आनंद जोसेफ बने. इन दोनों ने मिलकर 43 गेंदों में त्रिवेंद्रम रॉयल्स के 8 विकेट आपस में बांटे. फाजिल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं आनंद जोसेफ ने 3.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.