1-2 नहीं 4 तरीकों से खुलती है Tata Curvv की डिक्की, जानें इस SUV के फीचर्स

Tata Motors की नई कूपे एसयूवी Tata Curvv को भारतीय बाजार में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक अवतार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा चुका है. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो इस गाड़ी को खरीद चुके होंगे तो वहीं कुछ लोग फेस्टिव सीजन में इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे होंगे.
आप भी नई Tata Curvv खरीदने का प्लान कर चुके हैं तो आइए आपको इस गाड़ी से जुड़ी कुछ खास जानकारी देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर टाटा कर्व की डिग्गी को कितने तरीकों से खोला जा सकता है?
Tata Curvv Boot को कैसे खोलें?
टाटा कर्व की डिग्गी को खोलने के चार तरीके हैं, पहला तरीका डिग्गी के नीचे पैर लेफ्ट से राइट स्वाइप करने पर डिग्गी खुल जाती है. इसके अलावा गाड़ी की चाबी पर बटन दबाने से भी डिग्गी खुल जाएगी, डिग्गी के पास बटन दिया गया है इस बटन को दबाने से डिग्गी खुल जाएगी. इसके अलावा कार के केबिन में भी एक बटन मिलता है जिसे दबाने से टाटा कर्व की डिग्गी खुल जाएगी.
Tata Curvv EV Price in India
टाटा मोटर्स की इस कूपे एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार की कीमत 17 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए 21 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
Tata Curvv ICE Price in India
इस गाड़ी के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स भी आते हैं, ICE वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम) से 17.7 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम) है.
Tata Curvv ICE Features
इस गाड़ी में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्योरीफायर, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस असिस्टेंस, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग IRVM, सेकेंड रो सीट के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, वायरलेस फोन चार्जर, जेस्चर कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tata Curvv EV Features
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 6 एयरबैग, लेन कीप असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्लाइंड व्यूल मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स मिलती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *