10वें विकेट के लिए पार्टनरशिप का टूटा रिकॉर्ड, डेविड मिलर ने CPL 2024 में खेली सबसे बड़ी पारी, फिर टीम के साथ हुआ ऐसा
CPL 2024 में गयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच रनों से भरपूर मुकाबला हुआ. 25 सितंबर को हुए इस मुकाबले में वो सब देखने को मिला जो एक क्रिकेट फैन होने के नाते आप देखना चाहते हैं. इस मैच में छक्कों की बारिश हुई. रिकॉर्ड टूटे. बल्लेबाजों की आतिशी पारी देखने को मिली. डेविड मिलर ने तो CPL 2024 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर इस मैच में जीत आखिरकार गयाना अमेजन वॉरियर्स की हुई.
होप और हेटमायर चले, गयाना ने बनाए 219 रन
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए. गयाना की ओर से शे होप और शिमरोन हेटमायर ने शानदार अर्धशतक जड़े. होप ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए वहीं हेटमायर ने 34 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली.
डेविड मिलर तो जमे पर बाकी खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ
अब बारबाडोस रॉयल्स के सामने 220 रन का लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि 2 विकेट सिर्फ 17 रन पर गिर गए. लीग के शुरुआती मैचों में बल्ले से अच्छा करने वाले क्विंटन डिकॉक की पारी इस मैच में भी 35 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. बारबाडोस रॉयल्स के लिए डेविड मिलर ने आकर क्रीज का एक छोर संभाल लिया. दूसरे छोर से गिरते विकेटों के बीच डेविड मिलर ने अपना प्रहार गयाना के गेंदबाजों पर जारी रखा.
10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप
टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिशों को अंजाम देने के दौरान मिलर ने 10वें विकेट के लिए नवीन उल हक के साथ 49 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. मिलर और नवीन ने 10वें विकेट के लिए बारबाडोस रॉयल्स का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 29 रन का रिकॉर्ड ओबेड मैकॉय और नईम यंग के नाम था.
CPL 2024 में सबसे बड़ी पारी फिर भी टीम हारी
डेविड मिलर ने 10वें विकेट के लिए नवीन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. 34 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाबाद भी रहे, जो कि CPL 2024 में अब तक की उनकी सबसे बड़ी पारी है. पर इससे उनकी टीम बारबाडोस रॉयल्स फिर भी जीत नहीं सकी. 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और 47 रन से मैच हार गई.