10 छक्के और जीत गई टीम, हनीट्रैप का शिकार हुए बल्लेबाज ने 35 गेंदों में लगाई ‘आग’, विरोधी ने 11 गेंद पहले छोड़ा मैदान

मुकाबला T20 का था लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए उसके लिए बस 35 गेंदें ही काफी रही. हम बात कर रहे हैं दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे बल्लेबाज वैभव कांडपाल की. टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों में ही ऐसी आग लगाई की उसके असर ने विरोधियों ने 11 गेंद पहले ही मैदान छोड़ दिया. वैभव कांडपाल ने अपनी विस्फोटक पारी को अंजाम 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिया.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से था. 19 अगस्त को खेले इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए. सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से भी उसके ओपनर ध्रुव कौशिक सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 63 रन बनाए. नई दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए IPL में KKR से खेलने वाले सुयश शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए.
वैभव कांडपाल ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत
अब नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 176 रन बनाने थे. लक्ष्य छोटा नहीं था. लेकिन, जिस तरह से वैभव कांडपाल का बल्ला चला, उससे ना सिर्फ टीम को जीत मिली बल्कि वो खुद भी उस जीत के नायक बन गए. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को वो विस्फोटक शुरुआत दिलाई, जिसकी लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी.
10 छक्कों से जीती टीम, वैभव ने खेली पारी बेहतरीन
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से मैच में कुल 10 छक्के लगे, जिसमें 5 छक्के अकेले वैभव कांडपाल के बल्ले से निकले. उन्होंने 35 गेंदों की अपनी जबरदस्त पारी में 5 छक्कों के साथ 60 रन मारे. वैभव कांडपाल दिल्ली के वही खिलाड़ी हैं, जो 2 साल पहले साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान कोलकाता में हनीट्रैप का शिकार हुए थे.
यश डबास ने भी जमाया अर्धशतक, 11 गेंद पहले ही हारे विरोधी
वैभव कांडपाल के अलावा यश डबास ने भी 56 रन की बेजोड़ पारी खेली. इन दोनों की अर्धशतकीय पारी का अंजाम ये हुआ कि सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 11 गेंद पहले ही मैदान छोड़ना पड़ा मतलब उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *