100 में 88 अमेरिकी बंदूकवाले… क्या कभी खत्म हो पाएगा ‘गन कल्चर’ का 230 साल पुराना कानून?

तारीख- 13 जुलाई 2024… घड़ी शाम के 6:15 बजा रही थी… अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुनने के लिए समर्थकों की खचाखच भीड़ थी. इंडिगो कलर का सूट और हल्की आसमानी शर्ट पहने ट्रंप जब मंच पर खड़े अपने समर्थकों से बात कर रहे थे, तभी गोलियों की धांय-धांय की आवाज से पूरा पेंसिल्वेनिया हिल गया. हर तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. मंच पर सुरक्षाकर्मियों ने डोनाल्ड ट्रंप को घेर रखा था लेकिन ट्रंप अपने कान पर हाथ रखे लड़खड़ा रहे थे. ट्रंप के कान से खून निकल रहा था, जिसने पूरे चेहरे को लाल कर दिया था.
अब हर किसी को इस बात का अंदाजा लग चुका था कि गोली रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाते हुए चलाई गई है. गोली ट्रंप के दाहिने कान में लगी और कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए आर-पार हो गई. ट्रंप के खून से लथपथ चेहरे की तस्वीर ने न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई इस घटना ने एक बार फिर अमेरिका के ‘गन कल्चर’ पर सवाल उठा दिए हैं. इस खौफनाक घटना के बीच ये जानना भी जरूरी है कि आखिर अमेरिका में गन कल्चर की शुरुआत आखिर कब हुई और इसे खत्म करना दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपतियों के हाथ में भी क्यों नहीं है?
230 साल पहले मिला था हथियार रखने का अधिकार
अमेरिका में गन कल्चर की शुरुआत लोगों की सुरक्षा के नाम पर हुई थी. अमेरिका के इतिहास के पन्नों को पलटें तो पता चलता है कि अंग्रेजों के शासन में गन कल्चर की शुरुआत हुई थी. ये उन दिनों की बात है जब अमेरिका में स्थायी सिक्योरिटी फोर्स नहीं हुआ करती थी. ऐसे में लोगों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ये अधिकार दिया गया था. 1791 में संविधान में किए गए संशोधन के बाद अमेरिका के हर आदमी को हथियार रखने और खरीदने का अधिकार मिल गया. इस एक्ट का नाम गन कंट्रोल एक्ट-1968 (GCA)है. इसके तहत अमेरिका में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक हथियार खरीद सकता है और उसे चलाने का अधिकार भी रखता है. ये वही कानून है जो अब तक चल रहा है. अमेरिका में इस कानून को अब ‘यूएस गन लॉ’ कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-फायरिंग से पहले ही नजर आ गया था ट्रंप का हमलावर, पीछे बैठे थे स्नाइपर..फिर कैसे हो गया अटैक?
इतना नियम फिर क्यों हो रही हत्याएं?
अमेरिका का गन कंट्रोल एक्ट-1968 (GCA) कहता है, अगर किसी को भी छोटे हथियार खरीदना हैं तो न्यूनतम उम्र 18 साल जबकि अन्य हथियार खरीदने की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. किसी भी तरह का हथियार खरीदने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है.
इस फॉर्म में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और नागरिकता संबंधी तमाम जानकारी देनी होती हैं. यहां तक ये भी बताना होता है कि उन्हें हथियार क्यों चाहिए. इस फॉर्म को बंदूक बेचने वाला दुकानदार या संस्था पूरी जानकारी हासिल करने के बाद अमेरिका की खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) को देती है. इसके बाद एफबीआई बंदूक खरीदने वाले शख्स के बैकग्राउंड की जांच करती है और उस शख्स की हर एक डिटेल को मॉनीटर किया जाता है. इस बात का भी पता लगाया जाता है कि शख्स ने बंदूक किसी अपराध करने के लिए तो नहीं ली है.
इसे भी पढ़ें :- 3 गन से 9 राउंड फायरिंग डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा
अमेरिका में कौन नहीं खरीद सकता गन?
अमेरिका में भले ही गन कल्चर बढ़ रहा हो लेकिन यहां पर कानून पूरा है. यूएसए टुडे कि रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका में 100 में से 88 अमेरिकी नागरिकों के पास गन है. अमेरिका के गन लॉ के मुताबिक किसी भी मानसिक रूप से बीमार शख्स, समाज के लिए खतरा माने वाले, नशा करने वाले, एक साल से अधिक की जेल की सजा काटने वाले बंदूक नहीं खरीद सकते हैं. अमेरिकी फेडरल कानून के मुताबिक, जो मारिजुआना का नशा करने में दोषी पाए गए हैं उन्हें भी बंदूक नहीं बेची जा सकती है.
इसे भी पढ़ें :- 9 राउंड फायरिंग, लेकिन जिस गोली पर लिखा था ट्रंप का नाम वो किसको लगी?
इतना सब तो फिर क्यों खत्म नहीं हो जा रहा गन कल्चर?
अमेरिका में साल 2022 के आंकड़ों को देखें तो 48,000 से अधिक लोगों की हत्या फायरिंग में हुई. ये आंकड़ा साल 2010 की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है. यहां चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें युवाओं की मौत सबसे ज्यादा हुई है. अमेरिका के गन कल्चर पर भले ही दुनियाभर में बहस छिड़ी हो लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति और यहां के गवर्नर हमेशा से इस कल्चर की वकालत करते रहे हैं. इसकी बड़ी वजह गन बनाने वाली कंपनियां यानि आर्म लॉबी को बताया जाता है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में हर साल 2.5 लाख करोड़ का गन कारोबार होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *