100-150 करोड़ तो आम बात है! झटके में मेकर्स की जेब ढीली कर देते हैं ये 6 साउथ के सुपरस्टार्स
साउथ सिनेमा का जलवा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी देखने को मिलता है. साउथ की फिल्में ग्लोबल लेवल पर भी शानदार परफॉर्म करती हैं. साउथ के स्टार्स की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. जब-जब अल्लू अर्जुन और प्रभास जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं, तब-तब बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होती है. लेकिन सिर्फ मेकर्स ही फिल्मों से मोटा पैसा नहीं छापते हैं बल्कि साउथ के सुपरस्टार्स भी अच्छी-खासी फीस वसूलते हैं.
100 करोड़ फीस तो साउथ स्टार्स के लिए बेहद आम बात हैं. वो बात अलग है कि इतने बजट में बॉलीवुड की फिल्में बन जाती हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि नितेश तिवारी की रामायण के लिए यश ने 150 करोड़ की फीस चार्ज की है. हालांकि खबर ये भी थी कि फिल्म तीन पार्ट में बनेगी, जिसके हर पार्ट के लिए यश ने 50 करोड़ की फीस लेने का फैसला किया है. इतना ही बाद में ये भी सुनने को मिला कि यश भी इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. खैर, चलिए जानते हैं कि साउथ के बड़े-बड़े सितारे कितनी फीस वसूलते हैं.
प्रभास – प्रभास इन दिनों कल्कि 2898 एडी को लेकर चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने 150 करोड़ रुपए चार्ज किए है. वहीं सलार के लिए प्रभास ने 100 करोड़ की मोटी फीस ली थी. बाहुबली स्टार के लिए अब 100 करोड़ की फीस आम बात होती जा रही है.
अल्लू अर्जुन – पुष्पा की शानदार सक्सेस के बाद फैन्स दिल थामे पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्मों की सक्सेस के बाद अब अपनी फीस में भी इजाफा कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा: द रूल के अल्लू अर्जुन 125 करोड़ वसूल रहे हैं.
रजनीकांत – साउथ के मेगास्टार रजनीकांत पिछले कई दशक से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. उनकी फिल्मों के लिए फैन्स के बीच अभी भी दीवानगी बरकरार है. एक रिपोर्ट की मानें तो रजनीकांत ने अपनी ‘जेलर’ के लिए 110 करोड़ की मोटी फीस वसूलती थी. हालांकि फिल्म ने भी अच्छा करोबार किया था.
कमल हासन – साउथ सिनेमा के मेगास्टार कमल हासन विलेन के रोल के लिए भी काफी मशहूर हैं. उनके पास फिलहाल कई सारी फिल्में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है.
विजय – साउथ स्टार विजय भी मोटी फीस लेने के मामले में किसी से पीछे नहीं है. खबरों की मानें तो विजय ने ‘लियो’ के लिए 120 करोड़ रुपये फीस ली थी और फिल्म का बजट 300 करोड़ था. हालांकि उनकी इस फिल्म ने शानदार बिजनेस किया था.
राम चरण – राम चरण भी इस भारी भरकम फीस लेने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. आरआरआर की सक्सेस के बाद राम चरण ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. मिली जानकारी के अनुसार राम चरण ने अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए है.