मौत का फर्जी तमाशा करने वाली पूनम पांडे पर 100 CR का मानहानि केस, Ex पति भी कानूनी शिकंजे में

कुछ दिनों पहले आई सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। 24 घंटे के अंदर पूनम ने खुद सामने आकर खुलासा किया था वे जिंदा है और यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकते बढ़ाने के लिए किया।

हालांकि, उन्हें अपनी मौत का फर्जी तमाशा करना काफी मंहगा पड़ा और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दी और खरीखोटी सुनाई थी। कईयों ने पूनम पर केस तक दर्ज करने की मांग की थी।

कहा जा रहा है कि यह तमाशा उन्होंने अपने एक्स पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ मिलकर रचा था। इस तमाशे के बाद दोनों कानूनी शिकंजे में फंस गए। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस फाइल किया गया है।

किसने किया पूनम पांडे पर केस

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे पर यह मुकदमा मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के यहां दायर किया है। एफआईआर में अंसारी ने पूनम पांडे और सैम बॉम्बे पर मौत की झूठी साजिश रचने और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कपल की हरकतों ने न केवल लाखों लोगों के विश्वास को धोखा दिया है बल्कि बॉलीवुड की इमेज को भी खराब करने की कोशिश की है।

एफआईआर में लिखा है कि पूनम पांडे और उनके एक्स पति सैम बॉम्बे ने मौत की झूठी साजिश रची थी। इसके साथ ही उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का भी मजाक बनाया है। पूनम पांडे ने अपनी पब्लिसिटी के लिए यह सब नाटक रचा और लाखों लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *