अयोध्या पहुंचेंगे 100 प्राइवेट जेट, वाराणसी-गोरखपुर एयरपोर्ट पैक; ज्वैलरी शॉप में सोने वाली रामलला की मूर्तियों का स्टॉक खत्म

अयोध्या में भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ घंटे बचे हैं. मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्राइवेट जेट पहुंचने की खबर है.

बताया जा रहा है कि शहर और आसपास के जिलों में ज्वैलरी शॉप में सोने की परत चढ़ी रामलला की मूर्तियां भी खत्म हो गईं हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अयोध्या के पास एयरपोर्ट्स पर निजी जेट पार्किंग स्थल भरे हुए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत करीब 8000 गणमान्यों के अयोध्या में कल आने की पूरी उम्मीद है.

भारतीय लक्जरी चार्टर सेवा क्लब ‘वन एयर’ के CEO राजन मेहरा के मुताबिक, मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण स्टेटस सिंबल बन गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास प्राइवेट जेट्स का बेडा है, जिसमें ‘डसॉल्ट फाल्कन 2000’ शामिल है. ‘डसॉल्ट फाल्कन 2000’ को अयोध्या के लिए बुक किया गया है. बता दें कि डसॉल्ट फाल्कन 2000 बिजनेस जेट है, जिसका निर्माण फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन करती है. इसमें दो इंजन होते हैं और इसमें 19 यात्री सवार हो सकते हैं. इसकी अधिकतम सीमा 3,512 मील है. इसकी अधिकतम गति 551 मील प्रति घंटा है. यह 4,000 नॉटिकल मील तक उड़ सकता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *