108MP Camera Mobile: 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले 5 सबसे सस्ते फोन, कीमत भी 15 हजार से कम
15 हजार रुपये तक के बजट में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारी आज की खबर आप लोगों को पसंद आ सकती है. हम आज आपको पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो इस प्राइस रेंज में 108MP Camera के साथ मिलेंगे. इस लिस्ट में Poco, Infinix, Realme, Redmi और itel जैसी कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
आइए जानते हैं कितनी है इन स्मार्टफोन्स की कीमत और इन मॉडल्स में आप लोगों को कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे. 15 हजार रुपये से कम बजट में आने वाले ये सभी मॉडल्स कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart और Amazon पर आपको मिल जाएंगे.
Infinix Note 40X 5G Price in India
इनफिनिक्स ब्रैंड के इन बजट फोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, इस वेरिएंट में रैम को 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलने वाले इस फोन में 6.78 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट जैसी खूबियां मिलेंगी.
Realme C53 Price in India
इस रियलमी स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले इस बजट स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर, 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट, 5000 एमएएच बैटरी और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसी खूबियां मिलेंगी.
itel S24 Price in India
इस आईटल स्मार्टफोन के 16GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,490 रुपये है. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलने वाले इस फोन में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी और 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे खास फीचर्स मिलेंगे.
Poco X6 Neo 5G Price in India
इस पोको फोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी, 108 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Redmi 13 5G Price in India
इस रेडमी फोन के 8GB/128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 14 हजार 795 रुपये में बेचा जा रहा है. इस फोन में 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा क्वालकॉम प्रोसेसर, 6.79 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 5जी सपोर्ट जैसी ढेरों खूबियां मिलती हैं.