11 अगस्त को 2 शिफ्ट में होगी नीट-पीजी परीक्षा, सेंटर की लिस्ट जारी

नीट-पीजी परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होनी है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा सेंटर की लिस्ट जारी कर दी है. देश के 185 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इनकी संख्या घटाई या बढ़ाई भी जा सकती है. छात्रों को इस बार शिफ्ट तय करने की इजाजत नहीं होगी. किस शिफ्ट में कौन छात्र परीक्षा देंगे, यह एनईबी तय करेगा.
केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की वजह से ये परीक्षा देश के 185 केंद्रों में होगी. परीक्षा को लेकर पुराने नियमों में बदलाव भी किया जा रहा है.

मेडिकल बोर्ड 19 जुलाई को परीक्षा के लिए शहर चुनने के लिए विंडो खोलेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को natboard.edu.in, nbe.edu.in पर जाकर शहर चुनना होगा. मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि एनबीईएमएस और एमओएचएफडब्ल्यू (भारत सरकार) द्वारा उठाए जा रहे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के चलते यह परीक्षा देश के 185 केंद्रों में होगी.
पहले 23 जून को होनी थी परीक्षा
नीट पीजी के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा के लिए शहर और सेंटर मान्य नहीं होंगे. उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर 22 जुलाई रात 11:55 बजे तक चुन सकते हैं.नीट पेपर लीक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने कही थी ये बात
इस साल इस परीक्षा के लिए दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.परीक्षा स्थगित करने के फैसले को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था कि हाल ही में कई प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता भंग होने के आरोप लगे हैं. इसके चलते मंत्रालय परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. नीट पीजी परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जांच की जाएगी. उसके बाद परीक्षा का आयोजन होगा.
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाला अभ्यर्थी एमबीबीएस होना चाहिए. या एमबीबीएस के अंतिम समेस्टर में हो. कैंडिडेट को 12 महीने की रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *