12 साल बाद क्रिकेट में देखने को मिलेगा ये नजारा, इंग्लैंड के फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 18 जुलाई से सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत होगी. बता दें, जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है. इस मैच में मार्क वुड को प्लेइंग 11 में चुना है. वहीं, इस मैच से इंग्लैंड क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत होगी. फैंस को इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिलेगा, जो 12 साल पहले देखने को मिला था.
इंग्लैंड क्रिकेट में 12 साल बाद होगा ऐसा
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी लंबे समय तक एक-साथ क्रिकेट खेला और इंग्लैंड को कई मैच जिताए. लेकिन अब ये दोनों खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं. जेम्स एंडरसन ने हाल ही में संन्यास लिया है तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ा था. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट में अब 12 साल बाद पहला मौका आया है जब वह किसी टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. पिछले 12 सालों के दौरान इंग्लैंड के लिए हर टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों में से कम से कम एक खिलाड़ी तो प्लेइंग 11 का हिस्सा रहा ही था.
एंडरसन-ब्रॉड का ऐतिहासिक करियर
जेम्स एंडरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. उन्होंने लगभग 22 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने टेस्ट में 188 मैच खेलते हुए कुल 704 विकेट अपने नाम किए. जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 40000 से ज्यादा गेंदें फेंकी. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैचों में 29.22 की औसत से 269 विकेट अपने नाम किए. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच खेलते हुए 18 विकेट भी लिए.
दूसरी ओर स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 2006 में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद इंग्लैंड के लिए उन्होंने 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 604 विकेट दर्ज हैं. वनडे स्टुअर्ट ब्रॉड ने 178 विकेट लिए जबकि टी20 में 65 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट , हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *