12 साल में की 10 फिल्में, दी 6 हिट्स, फिर बड़े डायरेक्टर से इस एक्ट्रेस ने कर ली शादी, आज इतनी है नेटवर्थ
यामी गौतम को इंडस्ट्री में मौजूदा समय में प्रॉमिनेंट फेस में से एक माना जाता है. उन्होंने हाल के समय में कुछ शानदार फिल्में दी हैं. उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया. एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. करियर के साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ चुकी हैं. उन्होंने टेलीविजन की दुनिया से अपना करियर शुरू किया फिर फिल्मों में आईं. अब वे ओटीटी पर भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स ला चुकी हैं. लेकिन इन सबकी शुरुआत कहां से हुई आइये जानते हैं.
पिता पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर
यामी गौतम का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ. उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर हैं. उनकी बहन सुरीली गौतम भी फिल्मों में काम करती हैं. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था लेकिन बाद में यामी का परिवार चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया. पढ़ाई के दौरान यामी गौतम IAS बनने का ख्वाब देखती थीं लेकिन बाद में उन्होंने स्ट्रीम बदल दी और अपना रुख अभिनय की तरफ कर लिया. उन्हें इसमें सफलता भी मिलने लगी. इसकी शुरुआत हुई टीवी सीरियल्स से.
साल 2008 में एक सीरियल आया. इसका नाम था चांद के पार चलो. इसी में यामी गौतम ने लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद वे राजकुमार आर्यन और सीआईडी में भी नजर आईं. उनका सीरियल ये प्यार ना होगा कम भी चर्चा में रहा था. इसके बाद यामी ने फिल्मों की तरफ रुख किया. हिंदी फिल्मों में तो उन्हें काम जरा बाद में जाकर मिला लेकिन साउथ में उन्होंने अपना डेब्यू 2010 में उल्लासा उत्साहा फिल्म से ही कर दिया था.
बॉलीवुड में मारी एंट्री
साउथ में काम करते यामी को 2 साल ही हुए थे कि साल 2012 में वे एक बहुचर्चित फिल्म का हिस्सा बनीं. फिल्म का नाम था विकी डोनर. इस फिल्म से ही आयुष्मान खुराना ने भी एंट्री मारी थी. फिल्म जरा अलग विषय पर थी इसलिए चर्चा में भी रही थी. फिल्म से आयुष्मान खुराना की किस्मत तो चमक गई लेकिन इस फिल्म से यामी गौतम का वैसा भला नहीं हो सका. अभी उन्हें इंतजार करना पड़ा.
वे बॉलीवुड में सही फिल्म का इंतजार करती रहीं. उन्होंने इसी बीच अजय देवगन की एक्शन जैक्शन और वरुण धवन की बदलापुर में भी काम किया. इसके बाद वे शाहिद कपूर के साथ बत्ती गुल मीटर चालू में और ऋतिक रोशन के साथ काबिल फिल्म में नजर आईं. अभी तक भी लोग उन्हें फेयर लवली गर्ल की वजह से ही जानते थे क्योंकि उनका ये ऐड बहुत पॉपुलर रहा था. मगर इसके बाद उन्हें जो फिल्म मिली उसने ना सिर्फ उनका करियर चमकाया बल्कि उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर को भी एक बड़ा कॉमर्शियल स्टार बना दिया. फिल्म थी साल 2019 में आई ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक.’
ये भी पढ़ें- अपना करियर कहीं फिर न बर्बाद कर लें Bobby Deol, हो सकता है बड़ा नुकसान
उरी के बाद यामी का उदय
उरी फिल्म करने के बाद से यामी को अच्छे रोल्स मिलने लगे. तब तक इत्तेफाक से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी अपने पांव फैलाने शुरू कर दिए थे. इसके बाद से ही यामी गौतम को कुछ एक्शन फिल्में मिलने लग गईं. जिसमें मामला जमता हुआ नजर आया. यामी के करियर ग्राफ की तरफ रुख करें तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक उन्होंने अब तक 12 साल के करियर में 10 फिल्मों में काम किया है. इनमें से 6 फिल्में हिट रही हैं. इसमें एक सुपरहिट फिल्म ओएमजी 2 है और एक ब्लॉबस्टर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक भी है. आयुष्मान खुराना के साथ ही आई उनकी फिल्म बाला भी हिट रही थी. वहीं 2024 में ही वे आर्टिकल 370 के नाम से एक हिट फिल्म दे चुकी हैं. उनकी 4 फिल्मों को नुकसान भी झेलना पड़ा. उनकी कुछ फिल्में ओटीटी पर भी आई हैं जिन्हें फैंस से प्रशंसा मिली है.
कितनी है नेटवर्थ?
पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी गौतम ने फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. वे एक बेटे की मां भी हैं. यामी गौतम की नेटवर्थ की बात करें तो अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 80-90 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है. ताज्जुब की बात तो ये है कि वे अपने पति आदित्य धर से भी ज्यादा अमीर हैं. आदित्य, उरी जैसी सक्सेसफुल फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. वे एक स्क्रीनराइटर और नामी प्रोड्यूसर भी हैं.